Home मनोरंजन औंधे मुंह गिरी अजय देवगन की फिल्म Raid 2, MI8 के खाते...

औंधे मुंह गिरी अजय देवगन की फिल्म Raid 2, MI8 के खाते में बस इतने नोट, जानें कैसा रहा Bhool Chuk Maaf का हाल

7
0

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’, टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ और राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चुक माफ’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही हैं। तीनों ही फिल्मों की टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ है, लेकिन फिर भी इनकी पकड़ ढीली पड़ गई है। इस बीच इन फिल्मों की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं? आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?

फिल्म ‘भूल चुक माफ’

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
सबसे पहले राजकुमार राव और वामिका गब्बी की हालिया रिलीज ‘भूल चुक माफ’ की बात करें तो Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अगर टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और 11वें दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म ‘रेड 2’

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
इसके अलावा अगर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की बात करें तो यह फिल्म 27 दिनों से टिकट खिड़की पर है और 27वें दिन फिल्म ने 0.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ये तीनों फिल्मों के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही अगर इन तीनों फिल्मों की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने पांच दिनों में 37.00 करोड़ रुपए कमाए हैं।

फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
वहीं, टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने 11 दिनों में 77.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। साथ ही अगर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की बात करें तो इस फिल्म ने 163.70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। तीनों ही फिल्मों ने अपनी पकड़ बनाए रखी है, लेकिन अभी भी इनकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। अब देखने वाली बात यह है कि उनकी कमाई कहां रुकेगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here