Home मनोरंजन कनिका मान ने किया खुलासा, आखिर क्यों पंजाबी इंडस्ट्री में कर रही...

कनिका मान ने किया खुलासा, आखिर क्यों पंजाबी इंडस्ट्री में कर रही कमबैक?

1
0

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस कनिका मान अपनी नई फिल्म ‘जॉम्बीलैंड’ के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। उनकी नई फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है।

कनिका ने आईएएनएस से अपनी फिल्म ‘जॉम्बीलैंड’ के बारे में खुलकर बात की और बताया कि यह फिल्म एक जॉम्बी के प्रलय पर आधारित है। इस फिल्म में कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और रोमांस का तड़का है।

कनिका ने कहा, ”यह फिल्म जॉम्बी की दुनिया पर बनी एक मजेदार कहानी है जिसमें कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और रोमांस, सब कुछ है। इसमें अजीब लेकिन दिलचस्प किरदार हैं। दर्शकों की अपनी-अपनी पसंद होती है। किसी को डरावनी फिल्में पसंद हैं, तो किसी को कॉमेडी वाली फिल्में अच्छी लगती हैं, या फिर किसी को प्यार भरी लव स्टोरी वाली फिल्में भाती हैं। इस फिल्म में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ है। अलग-अलग तरह की चीजें इसमें देखने को मिलेंगी। इसे देखना मजेदार रहेगा।”

अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने आईएएनएस से कहा, ”इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा। भले ही मुझे जॉम्बी वाला कोई खास किरदार नहीं करना पड़ा। इसमें मेरा किरदार ‘कोको’ नाम की लड़की का है। मैंने पूरी कोशिश की है कि डायरेक्टर की सोच के मुताबिक इस किरदार को निभाऊं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट और टीम की मेहनत ने मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर खींचा। यह मेरी पहली पंजाबी फिल्म है, जिसमें मैं लीड रोल में हूं। अच्छी कहानी के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में लौटकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे सच में उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म उतनी ही पसंद आएगी, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया।”

इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों, अंगीरा धर, धनवीर सिंह और जस्सी ढिल्लों भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

‘जॉम्बीलैंड’ को भारत की पहली पंजाबी जॉम्बी कॉमेडी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है। इस फिल्म की कहानी और निर्देशन की जिम्मेदारी थापर ने उठाई है।

यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं।

‘जॉम्बीलैंड’ 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/जीकेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here