Home खेल कप्तान रोहित की गलती से अक्षर पटेल का टूट गया सपना, फिर...

कप्तान रोहित की गलती से अक्षर पटेल का टूट गया सपना, फिर लाइव मैच में हिटमैन पीटने लगे धरती, देखें वीडियो

17
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सामना बांग्लादेश से रहा है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा की गलती की वजह से स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का बड़ा सपना टूट गया। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की और उनके पास एक समय में हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन रोहित की गलत की वजह से उनका हैट्रिक का सपना टूट गया।

Fakhar Zaman चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, अब उनकी जगह पाकिस्तानी टीम में शामिल होगा ये खिलाड़ी

बांग्लादेश पारी का 9वां ओवर कप्तान रोहित ने अक्षर पटेल को थमाया। अक्षर पटेल ने भी अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर तंजीद हसन का विकेट लिया। फिर अगली गेंद पर नए बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था।

Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान का खेल खत्म, सेमीफाइनल की रेस हो गया बाहर

https://samacharnama.com/

इसके बाद ही रोहित शर्मा ने ऐसी गलती कर दी, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। अक्षर पटेल की हैट्रिक बॉल पर कप्तान रोहित खुद पहली स्लिप में पहुंच गए जबकि दूसरी स्लिप में शुभमन गिल थे। अक्षर की गेंद पर नए बल्लेबाज जाकिर अली के बल्ले का किनारा लगा और पहली स्लिप पर तैनात रोहित के पास बेहद आसान कैच गया लेकिन भारतीय कप्तान शायद जल्दबाजी में दिखे और ये कैच नहीं ले पाए।

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत का दुश्मन बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर

https://samacharnama.com/

ऐसे में अक्षर पटेल का हैट्रिक लेने का सपना टूट गया। रोहित शर्मा की इस गलती पर कोई भी भारतीय यकीन नहीं कर पाया और अक्षर पटेल भी निराश हुए। खुद रोहित भी गुस्से में नजर आए और जोर से मैदान पर हाथ मारने लगे और फिर हाथ जोड़कर अक्षर से माफी मांगने लगे।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here