Home मनोरंजन कब और कहां होगा IIFA Awards 2025 का आयोजन कौन करेगा होस्ट और...

कब और कहां होगा IIFA Awards 2025 का आयोजन कौन करेगा होस्ट और कैसे बुक कर सकते है टिकेट ? यहां जानिए सबकुछ

4
0

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – IIFA अवॉर्ड्स 2025 इस बार सिनेमाई जश्न के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस खास मौके पर कार्यक्रम भी खास होगा। इस अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड के तमाम सितारे एक छत के नीचे जुटेंगे। दो दिवसीय समारोह में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) की सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। जानिए कहां होगा कार्यक्रम?

कहां होगा कार्यक्रम?
IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन राजस्थान के जयपुर में होगा। इस बार IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स की शुरुआत करेगा, जिसमें डिजिटल एंटरटेनमेंट, फिल्मों और OTT कंटेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस को मान्यता दी जाएगी। अवॉर्ड नाइट में डांस, ग्लैमर और ढेर सारी मस्ती होगी। IIFA अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन जयपुर में होगा। और तारीखें हैं- 8 और 9 मार्च। IIFA अवॉर्ड्स जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन 8 मार्च को होगा। वहीं, IIFA ग्रैंड फिनाले 09 मार्च को होगा, जिसमें मुख्य अवॉर्ड सेरेमनी और लाइव परफॉर्मेंस शामिल होगी।

,,
कौन होस्ट करेगा और कौन परफॉर्म करेगा?

इस साल IIFA अवॉर्ड्स में होस्ट और परफॉर्मर भी शानदार हैं। करण जौहर और कार्तिक आर्यन IIFA ग्रैंड फिनाले के होस्ट के तौर पर अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वहीं, अपारशक्ति खुराना पहले IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स की कमान संभालेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान जैसे सितारे ग्रैंड फिनाले में स्टेज पर परफॉर्म करेंगे। वहीं, नोरा फतेही IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में शानदार परफॉर्मेंस देंगी।

/
कैसे बुक करें टिकट?

IIFA अवॉर्ड्स 2025 के लिए आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर Zomato है और टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने वालों के लिए कई तरह के टिकट ऑप्शन उपलब्ध हैं। सभी की कीमत भी अलग-अलग ब्लॉक के हिसाब से अलग-अलग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here