Home मनोरंजन कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ को लगा बड़ा झटका, हजारों शोज थिएटर्स...

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ को लगा बड़ा झटका, हजारों शोज थिएटर्स से हटाए गए, बॉक्स ऑफिस पर हुई फेल

7
0

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ भी मेकर्स से ठगी, 200 करोड़ की फिल्म 8 दिन में एक चौथाई भी नहीं कमा पाई आम समझ से कोसों दूर कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ अब मेकर्स से ठगी करती नजर आ रही है। 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ठग लाइफ’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन बेहद खराब है। पैन इंडिया फिल्म होने के बावजूद कमाई कुछ खास नहीं है। कमल हासन की यह फिल्म मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी निराश कर रही है। जहां दर्शक बेतुकी कहानी देखने नहीं पहुंच रहे हैं, वहीं मेकर्स को घाटे की चिंता सता रही है। अब देखना यह है कि फिल्म अपना बजट वसूलने में कितनी पीछे रहती है।

200 करोड़ के बजट में बनी ‘ठग लाइफ’

गौरतलब है कि फिल्म में कमल हासन, त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन राजेंद्र जैसी दमदार कास्ट है, जिसकी वजह से मेकर्स ने फिल्म का बजट काफी ज्यादा रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ रुपये है। वैसे कमल हासन की फिल्मों में इतना ज्यादा बजट होना आम बात है। इस फिल्म की बात करें तो इसकी कमाई हर दिन कम होती गई है। पिछले 8 दिनों में फिल्म की कमाई गिरती चली गई। पहले दिन जहां फिल्म ने 15.5 करोड़ के आंकड़े के साथ ओपनिंग की थी, वहीं आठवें दिन फिल्म की कमाई 1.45 करोड़ रुपए रही है। इसके साथ ही कमाई का कुल आंकड़ा 44.23 करोड़ हो गया है। अगर फिल्म इसी तरह कमाई करती है तो बजट निकाल पाना काफी मुश्किल है। फिल्म की कुल कमाई

पहला दिन- 15.5 करोड़ रुपये

दूसरा दिन- 7.15 करोड़ रुपये

तीसरा दिन- 7.75 करोड़ रुपये

चौथा दिन- 6.5 करोड़ रुपये

पांचवां दिन- 2.3 करोड़ रुपये

छठा दिन- 1.8 करोड़ रुपये

सातवां दिन- 1.55 करोड़ रुपये

आठवां दिन- 1.45 करोड़ रुपये

आलोचकों ने भी नकारा

जाहिर है कि फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं, इसलिए फिल्म की कमाई बहुत अच्छी नहीं है। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई थी। इन विवादों ने फिल्म को नुकसान ही पहुंचाया, फिल्म की कहानी पूरी तरह खत्म हो गई है। आलोचकों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई है। फिल्म को आम तौर पर खराब बताया गया और सोशल मीडिया पर नेटिजन्स की भी यही प्रतिक्रिया देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here