Home मनोरंजन करीना बनीं ‘अम्मा’ तो करिश्मा बनीं ‘लोलो मां’, इस खास चीज ने...

करीना बनीं ‘अम्मा’ तो करिश्मा बनीं ‘लोलो मां’, इस खास चीज ने खींचा फैंस का ध्यान

3
0

मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड में जब भी सिस्टर्स की बात होती है, तो कपूर सिस्टर्स यानी करीना और करिश्मा का नाम जरूर आता है, जिन्हें फैंस प्यार से लोलो-बेबो कहकर बुलाते हैं। दोनों बहनें सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक खास चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। तस्वीर में करिश्मा ‘लोलो मां’ और करीना ‘अम्मा’ की टैग वाली टोपी पहने नजर आ रही हैं।

लुक्स की बात करें तो करिश्मा ने स्ट्राइप ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह कमाल लग रही हैं। उन्होंने ड्रेस के ऊपर बेहद खूबसूरत जैकेट भी कैरी की और अपने लुक को सनग्लासेस से पूरा किया। इस ड्रेस के साथ उन्होंने वाइट शूज पहने। वहीं, करीना गोल्डन टॉप में नजर आईं और उन्होंने ऊपर से व्हाइट जैकेट कैरी की। दोनों की टोपी उनके लुक को और भी मजेदार बना रही थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कपूर खानदान से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली करिश्मा पहली बेटी हैं। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के जरिए डेब्यू किया और पर्दे पर अलग-अलग किरदारों में अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया। एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दीं, जिसमें ‘अनाड़ी’, ‘राजा बाबू’, ‘दुलारा’, ‘अंदाज’, ‘जिगर’, ‘सपने साजन के’, ‘कुली नंबर 1’, ‘जुड़वा’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘गोपी किशन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘जानवर’, ‘फिजा’, ‘चल मेरे भाई’, ‘एक रिश्ता’, ‘जीत’ समेत कई फिल्में शामिल हैं।

वहीं, करीना कपूर ने भी अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पहचान 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘जब वी मेट’, ‘युवा’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘3 इडियट्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘तख्त’, ‘गुड न्यूज’ जैसी कई धमाकेदार फिल्में दीं।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here