कल OTT और थिएटर की इन फिल्मों के साथ वीकेंड को बनाए मजेदार
आजादआजाद फिल्म से राशा और अमान देवगन ने डेब्यू किया है. इसे थिएटर में देख सकते हैं.
सत्याराम गोपाल वर्मा ने कल्ट क्लासिक फिल्म सत्या 27 साल बाद फिर से 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई.
इमरजेंसीकंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी इस शुक्रवार को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है.
पाताल लोक सीजन 2पाताल लोक सीजन 2 भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. संडे को आप इसे देख सकते हैं.
आई वॉन्ट टू टॉकअभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है.
Paniमलयालम फिल्म Pani भी इस वीकेंड आप देख सकते हैं. ये सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.
चिड़िया उड़चिड़िया उड़ सीरीज को आप अमेजन एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. इसमें जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं.
विदुथलाई पार्ट 2विदुथलाई पार्ट 2 तमिल भाषा की राजनीतिक अपराध थ्रिलर फिल्म है जिसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.
द रोशनद रोशन डॉक्यू सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर है. ये रोशन खानदान की फिल्मी लेगेसी को दिखाती है.