Home मनोरंजन कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना! Nia Sharma के किलर डांस मूव्स...

कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना! Nia Sharma के किलर डांस मूव्स को देख Ali Goni ने ली चुटकी, इस एक्ट्रेस की जमकर उड़ाई खिल्ली

3
0

टीवी न्यूज़ डेस्क – इन दिनों ‘ऊई अम्मा’ के अलावा सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा ​​का एक सिजलिंग गाना आंख भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस गाने पर हर कोई रील बना रहा है. इससे पहले संध्या बींदणी उर्फ ​​दीपिका सिंह ने अपने डांस मूव्स से सभी को हैरान कर दिया था. वहीं, अब निया शर्मा भी बीच पर मिनी स्कर्ट में इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं. उनके इस वीडियो को देखने के बाद कुछ ने उनकी खूब तारीफ की है तो कुछ ने उनका मजाक भी उड़ाया है.

निया शर्मा आखिरी बार ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आई थीं. हालांकि, सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के लिए भी उनका नाम कन्फर्म हुआ था. लेकिन आखिरी वक्त पर मेकर्स से कुछ बात नहीं बन पाई. इसलिए वह इसका हिस्सा नहीं बन पाईं. लेकिन इंटरनेट पर एक्ट्रेस अपने दिलकश अवतार और स्टाइल से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई बार उनके कपड़ों की वजह से उनकी आलोचना होती है लेकिन वह अपनी दुनिया में खुश रहती हैं. अली गोनी ने निया शर्मा के डांस रील पर ली चुटकी

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अब निया शर्मा बीच पर व्हाइट मिनी स्कर्ट और मैचिंग टैंक टॉप में सुनिधि और सान्या के म्यूजिक वीडियो पर डांस करती नजर आ रही हैं. आखिर में वो समुद्र के साथ खेल भी रही हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद अली गोनी ने पूछा- किसने बेहतर किया, निया शर्मा या दीपिका सिंह? और फिर उन्होंने खुद ही जवाब दिया, ‘निया यार ये भी कोई पूछे की बात है, जाहिर है दीपिका.’

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Singh (@deepikasingh150)

लोगों ने दीपिका सिंह और निया शर्मा को क्या कहा?
दरअसल, दीपिका ने भी इस गाने पर रील बनाकर 25 दिसंबर 2024 को इंस्टा पर शेयर की थी. जिस पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतना एडिट मत करो कि सिरदर्द हो जाए. एक ने लिखा, ‘कितनी खूबसूरती से आपने गाने को खराब कर दिया. वाह दीदी.’ एक ने लिखा, ‘आपको डांस करना नहीं आता, आपको शर्म आ रही होगी.’ वहीं, निया शर्मा के डांस पर एक यूजर ने लिखा, ‘अरे अचानक क्या हो गया, ये कौन सा डांस था?’ एक यूजर ने लिखा, ‘कैसे स्ट्रगल कर रही है, क्या हुआ?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here