क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के खिलाफ पूरी पाकिस्तानी टीम फ्लॉप नजर आई। शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के एक क्रिकेट शो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि भारत काले जादू से जीता है। पाकिस्तानी चैनल पर जारी डीबेट में चल चर्चाओं के मुताबिक टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 22 पंडितों ने जीत दिलाई।
पाकिस्तान में सुरक्षा की खुली पोल, NZ vs BAN मैच में ग्राउंड में घुसा आतंकवादी, भारतीय मूल के खिलाड़ी के साथ की ऐसी हरकत- VIDEO
यही नहीं भारतीय टीम पर जादू-टोना का आरोप लगाया गया। वीडियो में एक शख्स ने कहा, अंदर की खबर ये है कि भारत ने अपने 22 पंडित दुबई में उतार दिए हैं। हर खिलाड़ी पर दो-दो पंडित होंगे। ये पंडित इतने जादू टोने कर रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़यों का ध्यान भंग हो रहा है। यही वजह थी कि पाकिस्तान में टीम इंडिया नहीं आना चाहती थी क्योंकि उन्हें पता था कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान में आएगी तो उनके पंडित साथ नहीं आ सकते।
Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान की दुर्दशा देख, खौला वसीम अकरम का खून, बड़ा बयान देकर फैलाई सनसनी
साथ ही पाकिस्तान वाले ऐसा होने भी नहीं देंगे। अब ये 22 पंडित इतना जादू टोना कर रहे कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मुश्किल आ रही है खेलने में। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करके फैंस भी मजे ले रहे हैं।
Champions Trophy 2025 में AUS vs SA के बीच घमासान, जानिए कितने बजे होगा टॉस और कब-कहां देखें लाइव
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा है। टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है।
22 पंडित बाहर से और तीन पंडित रोहित ,हार्दिक और अय्यर टीम में फिर तो पाकिस्तान को हारना ही था 🤣🤣 pic.twitter.com/zaNsq6PUjW
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 24, 2025