क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली की फैंस के बीच दीवानगी कितनी ज्यादा है, इसके सबूत कई बार मिल चुके हैं। अब ऐसा ही कुछ एक बार फिर नजर आया है। दरअसल विराट कोहली ने 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ जारी मैच के लिए वह दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। इस मैच और विराट कोहली को देखने के लिए फैंस का सैलाब स्टेडियम में उमड़ा हुआ है।
यही नहीं सुरक्षाकर्मियों के तक हाथ पैर फूले हुए हैं। मैच को देखने के लिए सुबह से फैंस स्टेडियम पहुंच गए थे और लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। यही नहीं इस दौरान फैंस के बीच धक्का-मुक्की की घटना भी सामने आई है। विराट कोहली के मैच के लिए स्टेडियम में फैंस की फ्री एंट्री है।डीडीसीए ने मैच देखने के लिए 15 हजार दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति दी थी, लेकिन इससे कहीं ज्यादा फैंस कोहली को देखने के लिए जेटली स्टेडियम पहुंचे है।
माना जा रहा है कि मैदान पर विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो नजारा अलग ही देखने को मिलने वाला है। बता दें कि विराट कोहली ने 2012 में आखिरी बार रणजी मैच यूपी के खिलाफ खेला था। विराट कोहली के लिए अब रेलवे के खिलाफ ऐतिहासिक मैच को बड़ी पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे।
वैसे पहले दिल्ली और रेलवे के मैच का प्रसारण नहीं होना था, लेकिन विराट कोहली के क्रेज के चलते ही इस मैच का लाइव प्रसारण कराने का फैसला लिया गया। विराट कोहली को रणजी मैच को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
A huge crowd gathered to see#ViratKohli𓃵 It had never happened before that 50,000people had come to see#ViratKohli in a #RanjiTrophy
This remained a dream 4 #MSDhoni
No one knows Dhoni outside #CSK but King Kohli is loved by people all over the world pic.twitter.com/5CiZlSgwzC— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) January 30, 2025