Home मनोरंजन कृति खरबंदा की स्कूल लाइफ की झलक, तस्वीरों में दिखा बचपन का...

कृति खरबंदा की स्कूल लाइफ की झलक, तस्वीरों में दिखा बचपन का मासूम अंदाज

12
0

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। हाल ही में एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं, जो उनकी स्कूल लाइफ की सुनहरी यादों को दर्शाती हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों में कृति स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं, और उनके चेहरे पर मासूमियत और खुशी साफ झलक रही है। उन्होंने इन फोटोज के साथ एक शानदार कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की मस्ती, दोस्तों के साथ बिताए पल और मासूमियत भरे उन पलों को याद किया। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट की पहली फोटो में कृति अपनी सहेलियों के साथ माइक के सामने खड़ी हैं और ऐसा लग रहा है कि वह कोई स्कूल प्रोग्राम में गाना गा रही हैं। दूसरी तस्वीर में कृति अपने दोस्तों के साथ मुस्कुरा रही हैं और कैमरे की तरफ देख रही हैं। तीसरी फोटो में उनकी पूरी क्लास नजर आ रही है। चौथी तस्वीर में कृति तैयार होकर खड़ी हैं और पीछे रिपब्लिक डे का बैनर दिख रहा है, जिससे पता चलता है कि यह फोटो 26 जनवरी के प्रोग्राम की है। आखिरी तस्वीर में उनकी टीचर और पूरी क्लास एक साथ दिखाई दे रही है। ये सारी तस्वीरें उनके स्कूल के सुनहरे दिनों की याद दिलाती हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा, ”ओ हेलो लिटिल वन! काफी समय हो गया देखे हुए… स्कूल लाइफ सबसे अच्छी होती है! है ना? नहीं? क्यों? हां?”

फैंस कृति की इन तस्वीरों पर प्यार की बौछार कर रहे हैं और उनकी सादगी और बचपन की झलक को खूब सराह रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई साउथ फिल्मों, जैसे- ‘चिरु’, ‘तीन मार’, ‘मिस्टर नुकैय्या’, ‘प्रेम अड्डा’, ‘गैलाटे’, ‘ओम 3डी’, ‘तिरुपति एक्सप्रेस’, ‘मिन्चागी नी बरालू’, ‘ब्रूस ली: द फाइटर’, ‘मास्थी गुड़ी’ और ‘दलपति’ में दिखाई दी। उन्होंने 2016 में विक्रम भट्ट की निर्देशित और इमरान हाशमी के साथ ‘राज रीबूट’ से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया। वह ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘वीरे की वेडिंग’, ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’, ‘हाउसफुल 4’, ‘पागलपंती’ और ‘तैश’ जैसी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

उन्हें 2021 की रोमांटिक कॉमेडी ’14 फेरे’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन देवांशु सिंह ने किया था। इसका निर्माण जी स्टूडियो ने किया था। इस फिल्म में विक्रांत मैसी हैं। यह जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है। वह अगली बार फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आएंगी।

–आईएएनएस

पीके/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here