Home टेक्नोलॉजी केवल ₹8999 में खरीद सकते हैं 128GB Memory वाला Redmi A4 5G फोन,5160mAh...

केवल ₹8999 में खरीद सकते हैं 128GB Memory वाला Redmi A4 5G फोन,5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ जाने खूबियाँ

18
0

मोबाइल न्यूज़ डेस्क,शाओमी ने नवंबर महीने में अपने रेडमी ब्रांड के तहत सस्ता मोबाइल फोन Redmi A4 5G लॉन्च किया था। सिर्फ दो महीने पहले भारत में लॉन्च हुए इस सस्ते स्मार्टफोन पर कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसका फायदा हर कोई उठा सकता है। मजे की बात है कि यह 500 रुपये की छूट पाने के लिए किसी भी खास बैंक के क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है तथा हर व्यक्ति इस Cheap Redmi 5G Phone को 9 हजार रुपये से भी कम में खरीदा सकता है।

Redmi A4 5G फोन पर ऑफर
सबसे पहले तो आपको बता दें कि रेडमी ए4 5जी फोन इंडिया में 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज पर आया था जिनका लॉन्च प्राइस क्रमश: ₹8,499 और ₹9,499 रुपये है। इन दिनों Redmi A4 5G 128GB Storage को 500 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है जिसके बाद इसका प्राइस घटकर 8,999 रुपये हो गया है।

प्रोसेसर
रेडमी ए4 5जी दुनिया का पहला मोबाइल फोन है जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 पर लॉन्च किया गया था। पूरे विश्व में इसे सबसे पहले भारतीय बाजार में ही लाया गया है। यह Qualcomm प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जिसमें दो 2GHz Cortex-A78 कोर तथा छह 1.8GHz Cortex-A55 कोर शामिल हैं।

डिस्प्ले

रेडमी ए4 5जी फोन 1640 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.68-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। Redmi A4 5G फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 600nits ब्राइटनेस सहित blue light आई प्रोटेक्श भी मिलता है।

मेमोरी

Redmi A4 5G फोन को इंडिया में 4जीबी रैम मेमोरी पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 4जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो मोबाइल की 4जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8GB RAM (4+4) की ताकत प्रदान करती है। इसे 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज पर लाया गया है तथा दोनों ही वेरिएंट LPDDR4x RAM + UFS2.2 Storage तकनीक पर काम करते हैं।

ओएस

शाओमी रेडमी ए4 5जी फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसे 2 साल की OS अपग्रेड के साथ पेश किया है जो इसे Android 16 के काबिल बनाता है। यह मोबाइल HyperOS पर काम करता है जिसके साथ 4 साल की Security updates भी मिलती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Redmi A4 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ सेकेंडरी एआई लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सस्ता रेडमी फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से 1080P/30FPS वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैटरी

सस्ते रेट वाला रेडमी ए4 5जी फोन तगड़ी 5,160एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। ग्राहकों को यह जानकर खुशी होगी कि कंपनी इस फोन के साथ 33W charger बॉक्स में मुफ्त देगी।

अन्य फीचर्स

Redmi A4 मोबाइल फोन 7 5G Bands सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3 और Dual Band WIFI 5 मिलता है। यह स्मार्टफोन IP52 रेटिड है तथा सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 1टीबी का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। यह फोन Starry Black और Sparkle Purple कलर में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here