Home मनोरंजन कैमरे के सामने होना सौभाग्य है : सैफ अली खान

कैमरे के सामने होना सौभाग्य है : सैफ अली खान

9
0

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह टीवी का सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ उनके लिए बेहद खास है। एक्टर का मानना है कि काम चाहे छोटा हो या बड़ा, हर प्रोजेक्ट को पूरी ईमानदारी, मेहनत और सम्मान के साथ करना चाहिए।

सैफ अली खान ने कहा, “एक-दो लोगों ने मेरे मैनेजर से पूछा कि क्या मैं अब टीवी कर रहा हूं। टीवी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर जो सीरीज होती हैं, वे टीवी से अलग होती हैं, उसमें कहानी कहने के तरीके में या प्रोडक्शन में अंतर होता है।”

उन्होंने कहा, “कैमरे के सामने होना एक सौभाग्य है। जितना मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, उतना ही इस बात को बेहतर समझ रहा हूं।”

सैफ अली खान ने कहा कि हर काम में बेहतरीन बनने की कोशिश करना और जिस भी प्लेटफॉर्म पर आप काम कर रहे हैं उसका सम्मान करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा, “आपको हर चीज में बेहतरीन बनने की कोशिश करनी चाहिए, और जिस भी प्लेटफॉर्म पर आप काम कर रहे हैं, चाहे वह फिल्म हो, वेब सीरीज हो या कुछ और, आपको उसका सम्मान करना चाहिए। आजकल इतनी अच्छी चीजें बन रही हैं, और इतने शानदार कलाकार कमाल का काम कर रहे हैं। अब मैं किसी प्रोजेक्ट को बड़ी या छोटी फिल्म की नजर से नहीं देखता, मेरे लिए वह एक मौका है अपना बेस्ट देने का, और उसमें मैं पूरी मेहनत करता हूं।”

फिल्म में सैफ एक चोर रेहान रॉय का रोल निभा रहे हैं। अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा, “चोर का किरदार निभाना बहुत दिलचस्प है। रेहान एक ऐसा व्यक्ति है जो सिस्टम को चुनौती देता है, नियमों को तोड़ता है। इसे देखना, पढ़ना और निभाना रोमांचक है।”

एक्टर ने बताया, “रेहान नियम तोड़ता है, लोगों को ठगता है, चोरी करता है, लेकिन दिल से विनम्र है और परिवार को तवज्जो देता है और किरदार की इसी खास बात ने मुझे प्रेरित किया।”

‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने मिलकर किया है।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here