Home मनोरंजन क्या आप जानते है हर फिल्म के बाद अपनी इस दोस्त को...

क्या आप जानते है हर फिल्म के बाद अपनी इस दोस्त को कार गिफ्ट करते है Shahrukh Khan ? वजह जान उड़ जाएंगे होश

21
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – हिंदी सिनेमा में कुछ चुनिंदा सितारे हैं, जिनका नाम लोगों की जुबान पर रहता है। इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। उन्होंने फिल्मों में अलग-अलग किरदारों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। फिल्म पठान और जवान के बाद फैंस के बीच उनका क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है। शाहरुख की दोस्ती के किस्से भी फिल्म इंडस्ट्री में खूब सुनने को मिलते हैं। उन्हें यारों का यार यूं ही नहीं कहा जाता। दोस्ती निभाना उन्हें बखूबी आता है। उनसे जुड़ा एक किस्सा इस बात को साबित करता है। किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर फिल्म के बाद अपने एक करीबी दोस्त को कार गिफ्ट करते हैं। उनकी यह दोस्त कोई और नहीं बल्कि फराह खान हैं। इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती को 30 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। फराह और शाहरुख ने साथ में हिंदी सिनेमा को ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में दी हैं। अब उन्होंने शाहरुख से मिले गिफ्ट के बारे में खुलासा किया है।


फराह खान ने सितारों से मिले महंगे तोहफों के बारे में बताया

अभिनेत्री और कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कपिल शर्मा शो में उनके हंसने का अंदाज लोगों को पसंद आता है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए लोगों का मनोरंजन करने का काम करती हैं। इसी बीच उनका एक व्लॉग चर्चा में आ गया है, जिसमें वह फराह खान से बात करती नजर आ रही हैं। फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए अर्चना ने फराह से पूछा कि उन्हें अब तक का सबसे महंगा तोहफा कौन सा मिला है।फराह खान ने एक्ट्रेस के सवाल का जवाब देते हुए कहा- अगर मुझे अपनी जिंदगी का सबसे महंगा तोहफा मिला है तो वो है कार। जो शाहरुख ने मुझे दी है। उनके साथ की गई हर फिल्म के बाद वह मुझे कार गिफ्ट करते हैं। अब मैं उनके साथ फिर से फिल्म बनाना चाहती हूं, क्योंकि मुझे फिर से नई कार चाहिए।

,
शाहरुख ने फराह खान को गिफ्ट की है ये कार शाहरुख खान के फैंस को पता होगा कि उन्होंने 2014 में हैप्पी न्यू ईयर के बाद फराह को मर्सिडीज एसयूवी गिफ्ट की थी। ओम शांति ओम के बाद एक्टर ने फराह को मर्सिडीज गिफ्ट की थी और फिल्म मैं हूं ना में काम करने के बाद उन्होंने उन्हें हुंडई टेराकेन गिफ्ट की थी। फराह खान की बात करें तो उन्होंने पिछले 10 सालों से कोई फिल्म नहीं दी है। हालांकि वो कोरियोग्राफी के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं।

,
शाहरुख के साथ काम करने की बात करें तो फराह ने किंग खान की पहली फिल्म मैं हूं ना को प्रोड्यूस किया था। इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण को लॉन्च किया और ये फिल्म भी हिंदी सिनेमा की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। फराह अक्सर शाहरुख के साथ अपनी गहरी दोस्ती का जिक्र कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि शाहरुख ने जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here