Home मनोरंजन ‘क्या ‘मोंजूलिका’ और क्या ‘स्त्री’….’ डर का डबल डोज़ देने आ रही Dakini, जानिए...

‘क्या ‘मोंजूलिका’ और क्या ‘स्त्री’….’ डर का डबल डोज़ देने आ रही Dakini, जानिए कब-कहां और कितने बजे शुरू होगा ये हॉरर शो

3
0

टीवी न्यूज़ डेस्क – हाल ही में बॉलीवुड में कुछ हॉरर फिल्में छाई रहीं। ‘भूल भुलैया 3’ से लेकर ‘स्त्री 2’ तक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। अब टीवी पर भी एक डरावनी चुड़ैल दस्तक देने जा रही है। सालों पहले ‘आहट’ और ‘शश्श्श…कोई है’ जैसे कई हॉरर शो ने दर्शकों को टीवी पर डरा दिया था। अब टीवी पर एक ऐसी चुड़ैल आने वाली है, जो दर्शकों की नींद में खलल डालने वाली है। इस नए हॉरर शो का नाम ‘अमी डाकिनी’ है। इस रहस्यमयी हॉरर शो में कई डरावने सीन होंगे। सीरियल की कहानी कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जो दर्शकों के सामने प्यार, दर्द और बदले की कहानी लेकर आने वाली है।

क्या है अमी डाकिनी की कहानी?
इस हॉरर सीरियल में अभिनेत्री शीन दास डरावनी डाकिनी का किरदार निभाने जा रही हैं। ‘अमी डाकिनी’ की कहानी ‘डाकिनी’ के भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्ष को दर्शाती है। सीरियल की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी आत्मा जिंदगी और मौत के बीच फंसी हुई है और गहरे दुख से जूझ रही है। डाकिनी की आत्मा दर्द, अधूरे प्यार और उसके साथ हुए अन्याय के गुस्से में दबी हुई है। वह अपने खोए हुए पति की तलाश में वापस लौटती है, जिसके बाद उसके सामने कई खुलासे होते हैं।

डर का डबल डोज
डाकिनी की तलाश का सफर दर्द, डर और सिहरन से भरा है। यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है। हॉरर शो में शीन दास के अलावा रोहित चंदेल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह हॉरर शो 24 फरवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। शो के टीजर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इसे देखने के लिए उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

मेकर्स ने रिलीज किया टीजर
अपकमिंग हॉरर शो का टीजर कुछ घंटे पहले मेकर्स ने शेयर किया था, जिसके कैप्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शो आहट से भी ज्यादा डरावना होने वाला है। मेकर्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ’24 फरवरी से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे…आवाज के बाद, डर लौट रहा है, दोगुना। देखिए आमी डाकिनी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here