Home खेल क्या शुभमन गिल से हो गई बडी चुक? 68 ओवर तक गेंदबाजी...

क्या शुभमन गिल से हो गई बडी चुक? 68 ओवर तक गेंदबाजी ना मिलने को लेकर वॉशिंगटन सुंदर ने ये क्या कह दिया

1
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ करा लिया। मैनचेस्टर मैच में टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में शुभमन गिल, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़े। इस मैच में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान कई अच्छे फैसले लिए। हालांकि, उनके एक फैसले ने कई प्रशंसकों को हैरान कर दिया। दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे, तब भारतीय कप्तान ने पहले 68 ओवरों में वाशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी नहीं करवाई। इस पर कई लोगों ने सवाल उठाए। मैच के बाद सुंदर ने गिल के फैसले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

क्या यही वजह है कि सुंदर गेंदबाजी नहीं कर पाए?

प्रसारणकर्ता ने भारतीय खिलाड़ी से पूछा, ‘क्या आपके कप्तान भूल गए थे कि आप पहली पारी में गेंदबाजी कर सकते हैं?’ सुंदर ने कहा, ‘मैं इस बार कोई सुर्खियां नहीं बनाना चाहता।’ भारतीय खिलाड़ी की बातें सुनकर नासिर हुसैन और स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसके बाद प्रसारक ने आगे पूछा, ‘आपको गिल की तरफ देखकर ऐसा व्यवहार करना चाहिए था जैसे आप गेंदबाजी कर रहे हों।’ सुंदर ने जवाब दिया, ‘मैं ज़्यादातर समय स्क्वेयर साइड पर ही रहता हूँ और मुझे यकीन है कि कई बार हम दोनों एक-दूसरे को क्रॉस करते हैं। लेकिन मैं उसे वो देना चाहता हूँ जिसकी टीम को ज़रूरत है।’

क्या शुभमन गिल से हो गई बडी चुक? 68 ओवर तक गेंदबाजी ना मिलने को लेकर वॉशिंगटन सुंदर ने ये क्या कह दिया

गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताई वजह
भारतीय टीम के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा, ‘शुभमन चाहते थे कि तेज़ गेंदबाज़ी के विकल्प थोड़े और समय तक रहें क्योंकि पहले 2 दिनों में गेंद काफ़ी स्विंग कर रही थी। हम स्पिनरों को भी मौका देना चाहते थे लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी। सुंदर ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है।’

टेस्ट सीरीज़ में वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर ने इस टेस्ट सीरीज़ में अब तक तीन मैचों में 51.25 की औसत से 205 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक भी है। यह शतक टीम इंडिया के लिए काफ़ी अहम था। गेंदबाज़ी की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों में 35.86 की औसत से सात विकेट लिए हैं। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज़ में अब तक एक बार चार विकेट भी लिए हैं। अब पाँचवें टेस्ट मैच में भी भारतीय प्रशंसकों को उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here