क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे मैच के तहत मेलबर्न में आमने -सामने होंगी। मेलबर्न में होने वाला यह मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा जो क्रिसमस के दूसरे दिन यानि 26 दिसंबर से खेला जाएगा। हम यहां आपको बता रहे हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है और इसका इतिहास क्या है ? बॉक्सिंग डे को ऑस्ट्रेलिया, यूके, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका सहित और भी अन्य कई देश मनाते हैं।
SA vs PAK वनडे सीरीज में हुआ बवाल, पाकिस्तानी गेंदबाजों पर लगा बॉल टेंपरिंग आरोप
इसके पीछे की कई धारणाएं हैं।दरअसल क्रिसमस पर काम करने वाले लोगों को अगले दिन छुट्टी दी जाती है और उन्हें बतौर गिफ्ट एक बॉक्स दिया जाता है।इस वजह से 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है।इस दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहते हैं।
IND vs AUS टीम इंडिया के लिए आई खुशख़बरी, विराट कोहली का दुश्मन हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर
बता दें कि साल 1950 में एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया था। इसके बाद हर साल ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन करता है। हालांकि 1984,1988 और 1994 में बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं हो पाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर साल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच साल 1950 में मेलबर्न में ही खेला गया था।
भारत जल्दी ही छोड़ देंगे Virat Kohli, लंदन जाकर बसने का बनाया प्लान, चौंकाने वाली ख़बर से फैंस होंगे हैरान
इसी मैदान पर पहली बार बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड भी खेला गया था तब से मेलबर्न पर ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन होता रहा है।इसी बार भी मेलबर्न में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने वाली है।