Home मनोरंजन खुद भी कैंसर का दर्द झेल चुकी इस एक्ट्रेस ने Hina Khan...

खुद भी कैंसर का दर्द झेल चुकी इस एक्ट्रेस ने Hina Khan पर लगाए सबसे गंभीर आरोप, वीडियो में कह दी इतनी बड़ी बात

5
0

टीवी न्यूज़ डेस्क – हिना खान अब टीवी के बाद ओटीटी और फिल्मों में छाई हुई हैं। पिछले कुछ महीनों से वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्हें थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर है और वह लगातार इसका इलाज करवा रही हैं और कीमोथेरेपी भी करवा रही हैं। वहीं, उनके फैंस भी हिना के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इन सबके बीच हिना काम भी कर रही हैं और खुद को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

अभिनेत्री और मॉडल रोजलिन खान ने हिना खान पर गलत सूचना फैलाने और उनके कैंसर के इलाज को पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। रोजलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए बताया कि हिना की रिहाई के लिए यह सब पहले से प्लान किया गया था। रोजलिन ने कहा, ‘मैंने सुना है कि लाइमलाइट की भूख आपको कहीं भी ले जा सकती है और यह कुछ तथाकथित सेलेब्स ने साबित कर दिया है..! आपकी नई रिहाई के लिए चीजें काफी अच्छी तरह से प्लान की गई थीं..! बधाई हो हिना खान।’

.
वह यहीं नहीं रुकीं, रोजलिन ने आगे कहा, ‘कृपया अपने कैंसर के इलाज के बारे में जानकारी शेयर करें, ताकि भविष्य में साथी कैंसर रोगी/सर्वाइवर और ऑन्कोलॉजिस्ट इस पर चर्चा कर सकें। मुझे खेद है कि आपको अपनी पीआर गतिविधियों से कोई सहानुभूति नहीं मिल रही है, क्योंकि आप अपने इलाज के दौरान बहुत ज्यादा दिखावा कर रहे थे।’आपको बता दें कि मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान को भारतीय एडल्ट वेब सीरीज सविता भाभी से ज्यादा लाइमलाइट मिली थी। साल 2022 में उन्होंने बताया था कि उनकी हालत काफी गंभीर है और वह कैंसर से जूझ रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

हालांकि, अब वह स्टेज 4 कैंसर से बाहर आ चुकी हैं और अब ठीक हैं। रोजलिन वायरल पेटा फोटोशूट के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं, साल 2024 में हिना खान ने खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और वह स्टेज तीन पर हैं। इस खबर ने उनके फैंस और सेलेब्स को परेशान कर दिया और हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। इसके बाद से एक्ट्रेस अपने इलाज को लेकर अपडेट शेयर करती रहती हैं। हिना का थ्रिलर शो गृह लक्ष्मी हाल ही में रिलीज हुआ था। यह 16 जनवरी से एपिक ऑन पर स्ट्रीम हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here