Home खेल खेल महाकुंभ के मंच पर बॉक्सर मैरी कॉम ने युवाओं को दिया...

खेल महाकुंभ के मंच पर बॉक्सर मैरी कॉम ने युवाओं को दिया जीत का मंत्र

14
0

महाकुंभ नगर, 12 फरवरी (आईएएनएस)। क्रीड़ा भारती और टीवाईसी द्वारा आयोजित ‘खेल महाकुंभ’ के 7वें दिन बुधवार को इंटरनेशनल बॉक्सर मैरी कॉम भी सम्मिलित हुईं।

खेल संवाद संगम के संवाद सत्र में चर्चा करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद और कई बार विश्व विजेता रहीं महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को बहुत सपोर्ट किया है, अब मेडल लाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों की है।

मैरी कॉम ने कहा, “मैं बचपन में हर खेल खेलती थी, तब मुझे बॉक्सिंग के बारे में पता ही नहीं था। अभाव में बचपन बीता, सिर्फ चावल खाकर बचपन बीता, लेकिन खेल के प्रति जुनून जारी रहा। बॉक्सिंग का अभ्यास बाद में जब शुरू हुआ तो ठान लिया कि टॉप तक जाना है। युवा खिलाड़ियों से भी कहना चाहती हूं कि जो भी करो, बस एक जगह फोकस करके पूरा मन लगाकर काम करो, अपने मन को मजबूत रखो, अनुशासन में रहो और जुनून जिंदा रखो, जीत तुम्हारी होगी।”

उन्होंने कहा, “क्रिकेट की तरह बाकी खेलों को भी लोकप्रियता मिलनी चाहिए। 30 से ज्यादा देशों के साथ खेलकर मैं वर्ल्ड चैंपियन रही, उसके बाद भी महिला बॉक्सिंग को इतनी बड़ी पहचान नहीं मिल पाई, इसका मलाल है।” मैरी कॉम ने कहा कि शादी और बच्चे होने के बाद मैं सिर्फ बेहतर करने की सोच और मेडल की भूख की वजह से वापस और मजबूती के साथ बॉक्सिंग में आई।

खेल महाकुंभ में 70 मीटर रेंज की तीरंदाजी प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने अपने अचूक निशाने का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सीनियर ब्वॉयज में मथुरा के ईशु सिंह, सीनियर गर्ल्स में शामली की राखी, जूनियर ब्वॉयज में कानपुर के हरि शुक्ला, जूनियर गर्ल्स में गाजीपुर की खुशी श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। निर्णायक की भूमिका में विशाल और राजाबाबू और इंटरनेशनल कोच विश्वास मौजूद रहे।

–आईएएनएस

एसके/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here