लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, दुल्हन बनना आसान काम नहीं है। ढेरों तैयारियां करनी पड़ती है। इनमें एक तैयारी है, चेहरे की। दुल्हन बनने के लिए कुछ बातों की सही जानकारी होना जरूरी है। जैसे चेहरे की असल समस्या क्या है, उन्हें दूर करने के लिए क्या तरीके अपनाने चाहिए, सही उत्पाद क्या हो सकते हैं और फेशियल कैसा होना चाहिए? स्किन केयर में जितना जरूरी है त्वचा का रोजाना ख्याल रखना, उतना ही जरूरी फेशियल भी है। ब्राइडल फेशियल को लेकर अकसर लोगों के मन में कई तरह के सवाल बने रहते हैं। इस बाबत मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट श्वेता कपूर कहती हैं कि अधूरी या कम जानकारी के चलते अकसर होने वाली दुल्हन इस बात से भी डरी होती है कि कहीं गलत फेशियल लेने पर चेहरा खराब न हो जाए। उनका यह डर दूर हो और शादी का दिन उनके लिए सबसे खास बने, इसके लिए जरूरी है सही जानकारी का होना। उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें कब कौन-सा फेशियल लेना चाहिए और त्वचा पर इसके विपरीत परिणामों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान में रखना चाहिए।
कैसा होना चाहिए ब्राइडल फेशियल
ब्राइडल फेशियल में अलग से किसी तरह के खास उत्पाद नहीं आते हैं। उत्पाद आपकी त्वचा की समस्या से संबंधित ही होते हैं, जिनका अंतिम उद्देश्य आपको साफ-सुथरी और दमकती सेहतमंद त्वचा देना होता है। बस, ब्राइडल फेशियल के मायने इसलिए ज्यादा होते हैं क्योंकि ये आपको एक खास दिन के लिए तैयार करते हैं और इनमें होने वाली गड़बड़ी आपकी खूबसूरती पर दाग लगा सकती है। ऐसे में ब्राइडल फेशियल का सही चुनाव करने के लिए आपको सबसे पहले किसी स्किन क्लीनिक पर जाना चाहिए या विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए, जो आपकी त्वचा के प्रकार और उसकी समस्याओं को समझते हुए सही उत्पाद के बारे में आपको बता सके। फेशियल के उत्पाद के साथ ही फेशियल करने के तरीके, टूल्स और स्ट्रोक्स भी बेहद मायने रखते हैं।
फेशियल की शुरुआत कब करें?
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर किरन लोहिया कहती हैं कि फेशियल की शुरुआत शादी से करीब 6 महीने पहले से कर देनी चाहिए। अगर एक्ने के निशान हैं, पिग्मेंटेशन है या चेहरे की रंगत एक समान नहीं है, तो एक-दो फेशियल से काम नहीं चलने वाला। छह महीने पहले से उन्हें हर दो या चार सप्ताह में फेशियल र्सिंटग लेनी होगी। वहीं अगर समस्या बहुत ज्यादा नहीं है तो तीन महीने पहले से फेशियल लेना शुरू कर देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि शादी तक इनकी चार र्सिंटग पूरी हो जाए। आखिरी फेशियल शादी वाले दिन से एक सप्ताह पहले ही लेना चाहिए। इससे चेहरे को तैयार होने के लिए थोड़ा समय मिल जाता है, साथ ही अगर चेहरे पर फेशियल के कारण किसी तरह की समस्या आती है, तो वह भी इतने दिनों में दूर हो जाती है। कोई समस्या हो तो तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें। फेशियल करवाते समय हाइजीन का खास ख्याल रखें। संभव है कि समस्या उत्पाद से न होकर खराब हाइजीन के कारण हुई हो।
तरह-तरह के फेशियल
एलईडी फेशियल: अगर आपकी उम्र ज्यादा है और चेहरे पर उम्र के निशान आ रहे हैं तो एलईडी फेशियल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने के साथ ही त्वचा में कॉलेजन की मात्रा को भी बढ़ाता है। एलईडी फेशियल से चेहरे की कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं।
गोल्ड फेशियल: गोल्ड फेशियल भी चेहरे से उम्र के निशान को मिटाने में कारगर है। साथ ही यह त्वचा को प्राकृतिक निखार देता है और दाग-धब्बों को मिटाता है। सनबर्न और पिग्मेंटेशन की समस्या को दूर करने में यह बेहद कारगर है।
विटामिन सी: अगर चेहरा तैलीय है और पिंपल की समस्या है या त्वचा बेजान नजर आ रही है, तो विटामिन-सी फेशियल आपकी समस्या को दूर करके आपको बेहतरीन निखार देगा।
एंटी टैन फेशियल: अगर आपका घर से बाहर निकलना ज्यादा होता है और चेहरे पर कोई बड़ी समस्या नहीं है तो एंटी टैन फेशियल करवाएं। यह फेशियल चेहरे से टैनिंग और मृत त्वचा को हटाकर आपको प्राकृतिक निखार देगा।
हाइड्र्रेंटग फेशियल:यह फेशियल सर्दियों में बेहद प्रभावी है। त्वचा में नमी की मात्रा को बरकरार रखकर यह रूखेपन को दूर करता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है और दमक गायब हो चुकी है, तो यह फेशियल आपके काम आएगा।