Home खेल गोल हंटर्स की खिताबी हैट्रिक

गोल हंटर्स की खिताबी हैट्रिक

6
0

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। गोल हंटर्स फुटबाल क्लब ने कोनसाइंट फुटबाल को 5-1 से हरा कर फुटसाल दिल्ली लीग का खिताब जीत लिया l

के डी जाधव इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में हंटर्स के अनुभवी और जाने माने खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल और मौकों का लाभ उठा कर प्रतिद्वंद्वी को परास्त किया l मानव शर्मा और अनमोल अधिकारी ने दो दो और कप्तान अंश गुप्ता ने एक गोल जमाया l उपविजेता टीम का इकलौता गोल हिमांशु चंटोला ने किया l लगातार तीसरा खिताब जीतने वाले हंटर्स के अनमोल को टॉप स्कोरर, लेटमिनट को प्लेयर ऑफ द लीग और मोला को बेस्ट गोलकीपर आंका गया l

तेज रफ्तार से खेले गए फाइनल मुकाबले में यूं तो टक्कर बराबर की रही लेकिन मौकों का लाभ उठा कर अनुभवी खिलाड़ियों ने शुरू से ही खेल पर पकड़ बना ली और लगातार हमलावार रुख अपना कर खिताब पर कब्जा बनाए रखा l डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे।

–आईएएनएस

आरआर/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here