Home व्यापार ग्लोबल मार्किट में तेजी के साथ बढ़त के साथ खुले एशियाई बाजार,जाने...

ग्लोबल मार्किट में तेजी के साथ बढ़त के साथ खुले एशियाई बाजार,जाने आज कैसी रह सकती है भारतीय शेयर की शुरुआत

7
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,मंगलवार को रिकवरी के बाद निफ्टी बुधवार को राहत की कुछ सांस लेते दिखा. बुधवार को बाजार में 23,150 – 23,300 के दायरे में ही कामकाज दिखा. बाजार की शुरुआत पॉजिटिव होने के बाद दायरे में ही कामकाज रहा. निफ्टी 24,200 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा और 37 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,213 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स – निफ्टी को मिडकैप इंडेक्स ने आउटपरफॉर्म किया. बजट में संभावित एलान के चलते पावर स्टॉक्स में तेजी रही. Kalyan Jewellers के शेयर पर बुधवार को एक बार फिर 10% का लोवर सर्किट लगा. मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद भी पिछले 9 सेशन में यह स्टॉक 32% टूट चुका है.आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. इसके अलावा LTTS, HDFC Life और Transrail Lighting के नतीजों का रिएक्शन देखने को मिलेगा. आज RIL, Infosys और Axis Bank समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे.

आज किन कंपनियों के नतीजे?
निफ्टी की आज 3 कंपनियां – Reliance Industries, Infosys और Axis Bank के दिसंबर तिमाही नतीजे जारी होंगे. वायदा बाजार से Havells और LTIMindtree भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इसके अलावा कैश मार्केट से आज DB Corp, Hatsun Agro, Kesoram Industries, Mastek, Metro Brand, Spencers Retail और Sterling & Wilson Renewable Energy के नतीजे जारी होंगे.

अमेरिका के आर्थिक आंकड़े
दिसंबर 2024 के दौरान अमेरिका में कोर महंगाई दर मासिक आधार पर 0.2% बढ़ी है. इसे 0.3% बढ़ने का अनुमान था. इसके बाद दिसंबर में कोर महंगाई दर 3.3% अनुमान के मुकाबले 3.2% रही. यहां महंगाई दर मासिक आधार पर 0.4% रही. महंगाई दर 2.9% रही.

ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार कल बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. अमेरिका में खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद डॉलर इंडेक्स कम 109.1 पर आ गया है. साथ ही बॉन्ड यील्ड भी गिरकर 4.65% पर आ गया है. लेकिन, ब्रेंट क्रूड ऑयल अगस्त 2024 के बाद पहली बार 80 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. कई कंपनियों के नतीजों के बाद कल यहां के बाजार में तेजी दिखी. चौथी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद Goldman Sachs 6%, Wells Fargo 6.7%, Citigroup 6.5% और JPMorgan 2% की बढ़त के साथ बंद हुए.

एशिया के बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है. दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने दरों को 3% ही बरकरार रखा है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.16% की बढ़त के साथ कामकाज करते दिख रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स भी हरे निशान में है. चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स और हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग इंडेक्स में पौने एक से डेढ़ फीसदी की तेजी दिख रही है.

इजरायल-हमास युद्ध खत्म हुआ
15 महीने तक चलने के बाद इजरायल और हमास युद्ध अब खत्म हो चुका है. हालांकि, इस युद्ध को खत्म करने को लेकर पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ट्रंप की टीम का कहना है कि बंदी बनाए गए लोगों को जल्द ही छोड़ा जाएगा. हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू की टीम का कहना है कि अंतिम सहमित अभी नहीं बनी है. फिलहाल उसपर काम चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here