Home मनोरंजन छोटी ड्रेस पहनकर आईं मुनमुन दत्ता ने कर दी ऐसी हरकत की…...

छोटी ड्रेस पहनकर आईं मुनमुन दत्ता ने कर दी ऐसी हरकत की… लोग कहने लगे ‘पहनती ही क्यों हो…’

1
0

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। लोग इस शो को खूब पसंद करते हैं। हर वर्ग के लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं। 17 साल पहले शुरू हुई गोकुलधाम सोसाइटी की कहानी अब कई पड़ाव पार कर चुकी है। शो में नजर आने वाली टप्पू सेना अब बड़ी हो गई है। अगर इन दिनों सालों में कोई नहीं बदलता और दिन-ब-दिन उसकी बेसुरी सूरत निखरती है तो वो और नहीं, भबीता जी, जो शो में अय्यर की पत्नी बनीं, लेकिन जेठालाल का दिल भी उनके लिए धड़कता है। यह किरदार मुनमुन दत्ता निभाती हैं, जो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक्ट्रेस एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। यह वीडियो 17 साल पूरे होने के जश्न के कार्यक्रम से सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

मंच पर पहुंचते ही मुनमुन ने क्या किया?

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

दरअसल, सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुनमुन दत्ता डेनिम की शॉर्ट ड्रेस पहनकर स्टेज पर आती हैं। इस दौरान उनके ऑन-स्क्रीन पति अय्यर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस का पूरा आउटफिट बेहद स्टाइलिश है। उन्होंने इस लुक को बूट स्टाइल हील्स के साथ कैरी किया है। इस दौरान जब एक्ट्रेस स्टेज पर पहुँचती हैं तो उनके हाथ में एक मल्टीकलर स्टोल नजर आता है। इसे हाथ में पकड़कर वह नीचे मौजूद लोगों का अभिवादन करती हैं और फिर कुर्सी पर बैठ जाती हैं। जैसे ही एक्ट्रेस कुर्सी पर बैठती हैं, वह कुछ ऐसा करने लगती हैं, जिसे देखने के बाद कई लोग हैरान रह जाते हैं और कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

मुनमुन ने पैर ढके

दरअसल, एक्ट्रेस हाथ में लिए स्टोल को खोलकर अपने पैर ढकने लगती हैं। ड्रेस छोटी होने की वजह से वह थोड़ी असहज नजर आती हैं और ऐसे में वह स्टोल के जरिए अपने खुले पैरों को ढकने की कोशिश करती हैं। वह स्टोल खोलकर अपने पैरों में डाल लेती हैं। इसके बाद बागा का किरदार निभा रहे तन्मय वकारिया स्टेज पर आते हैं। अब एक्ट्रेस का ऐसा करने को खास समझ में आया है। लोगों का कहना है कि जब वो सहज नहीं थीं तो उन्हें ये नहीं पहनना चाहिए था। वहीं, कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं।

लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?

एक शख्स ने लिखा, ‘दिखाना भी है और छिपाना भी, ना जहां क्या खिले हैं ये हीरोइनें।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘जब वो इसे पहनने में सहज नहीं थीं, तो उन्होंने ऐसी ड्रेस क्यों पहनी, अब ऐसा करना इतना अजीब लग रहा है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘कॉन्फिडेंस की कमी है मुनमुन में।’ वहीं, कई लोग उनके समर्थन में आए और लिखा, ‘उन्होंने ऐसा करके समझदारी दिखाई है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘मुनमुन किसी भी तरह के ऊप्स मोमेंट से बचना चाहती हैं और ऐसा करना गलत नहीं है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘मुनमुन का मर्द जो चाहे कर सकता है, ट्रोल्स को चुप रहना चाहिए।’ एक शख्स ने लिखा, ‘आप ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here