Home मनोरंजन जन्नत जुबैर का ‘राजकुमारी’ लुक वायरल, दुपट्टे को खास तरीके से किया...

जन्नत जुबैर का ‘राजकुमारी’ लुक वायरल, दुपट्टे को खास तरीके से किया स्टाइल

10
0

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। टीवी की फेमस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर इंटरनेट की क्वीन हैं। वह जो भी पोस्ट करती हैं, कुछ ही सेकंड में वह पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है। इस कड़ी में उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। फैंस उनकी इस ट्रेडिशनल लुक के दीवाने हो रहे हैं।

जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरें में उन्होंने बॉर्डर वाला खूबसूरत गोल्डन लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे के साथ उन्होंने वी नेक वाला ब्लाउज और हैवी जूलरी कैरी की है। साथ ही कंधे पर दुपट्टे को स्टाइल किया है। इसके अलावा, अपने लुक को और भी शानदार बनाने के लिए मैचिंग चूड़ियां भी पहनी हैं और बालों को खुला छोड़ा है। उनका ये सादगी भरा लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

फैंस जन्नत के इस पोस्ट को जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- ‘आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं’

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘किसी सुंदर महल की राजकुमारी लग रही हैं’

अन्य यूजर ने लिखा- ‘प्रीटि गर्ल फॉरएवर’

इससे पहले जन्नत का ब्लैक शोल्डरलेस ड्रेस वाला लुक काफी वायरल हुआ था। उन्होंने हाथों में ब्लैक ग्लव्स पहने हुए थे और कानों और गले में स्लीक डायमंड ज्वेलरी पहनी थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाई बन वाला हेयरस्टाइल चुना। एक्ट्रेस का ये लुक वाकई कमाल लग रहा था। उनकी अदाएं फैंस के दिलों को घायल कर गई थीं।

बता दें कि जन्नत जुबैर ने आठ साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था। 2010 में वह टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ में नजर आई थीं। इसके अलावा, उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘अलादीन’, ‘चांद के पार चलो’, ‘अंतरा’, ‘तू आशिकी’, ‘हार जीत’, ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’, ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’, ‘फुलवा’, ‘काशी- अब न रहे तेरा कागज कोरा’ जैसे टीवी सीरियल्स शामिल हैं।

वह रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ में भी नजर आईं।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here