Home मनोरंजन जन्मदिन पर जायद खान हुए इमोशनल, बेटों के सरप्राइज ने जीता दिल...

जन्मदिन पर जायद खान हुए इमोशनल, बेटों के सरप्राइज ने जीता दिल !

4
0

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता जायद खान आज, 5 जुलाई को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन को बेहतर बनाने के लिए उनके बेटों ने उन्हें सरप्राइज दिया। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

‘मैं हूं ना’ अभिनेता जायद खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन के सरप्राइज का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “हेलो दोस्तों, जब मुझे लगा कि दोपहर की नींद की जरूरत है, तभी दिल में और प्यार उमड़ आया। सरप्राइज कभी-कभी आपको चौंका देते हैं, इस मामले में ये एक बेहतरीन सरप्राइज था।”

साल 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर जायद खान ने डेब्यू फिल्म के ऑफर से जुड़ा किस्सा शेयर किया। जायद ने बताया कि यह उनके लिए किसी संयोग से कम नहीं था। उन्होंने पिता संजय खान की सलाह को भी याद किया, जो उनकी जिंदगी में खास मायने रखता है।

जायद ने बताया कि जब वह एक्टिंग की दुनिया में आने वाले थे तो उन्हें उम्मीद थी कि पिता, फिल्म निर्माता संजय खान के बैनर तले डेब्यू करेंगे, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और तय कर रखा था। उन्हें अचानक से ‘चुरा लिया है तुमने’ का ऑफर मिला, जिसने उनके करियर की दिशा बदल दी।

जायद ने बताया कि वह एक सेट पर एक्टर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के साथ थे, तभी उन्हें फिल्म का ऑफर मिला। जायद को वह पल आज भी याद है जब उनसे पूछा गया, “तुम बहुत हैंडसम हो, क्या मेरी फिल्म करोगे?” उस समय वह पूरी तरह तैयार थे, लेकिन फिर भी फैसला लेने से पहले उन्होंने पिता से सलाह ली थी।

जायद ने अपने पिता संजय खान से पूछा कि क्या इस ऑफर को स्वीकार करना ठीक रहेगा? संजय खान ने जवाब दिया, “जब तुम अपनी जिंदगी खुद बनाते हो, तो उसे बेहतर तरीके से जी पाते हो।”

इस सलाह ने जायद को न केवल आत्मविश्वास दिया, बल्कि आगे बढ़ने में काफी मदद की।

जायद खान डिजिटल डेब्यू के साथ करियर के एक नए चैप्टर को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द फिल्म दैट नेवर वॉच’ साल 2025 के सबसे चर्चित प्रोजेक्ट में से एक है। इस कॉमेडी फिल्म में लगभग 22 बॉलीवुड सितारों के कैमियो की खबर है। फिल्म मेकर्स ने डिटेल्स को अभी गुप्त ही रखा है। वहीं, जायद ने हिंट देते हुए बताया, “मेरा किरदार अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण है।”

–आईएएनएस

एनएस/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here