भारत में अक्सर लोग खराब सड़कों को लेकर परेशान रहते हैं। शहर से लेकर गाँव तक, खराब सड़कें हज़ारों हादसों का कारण बनती हैं। कई बार तो खराब सड़कों की वजह से लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और गुस्से में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स ने नई सड़क बनाई जो अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई थी। वह उस सड़क पर मोटरसाइकिल चलाकर निकल जाता है। जिससे पूरी नई बनी सड़क पर टायरों के निशान बन जाते हैं और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। वहीं, नई बनी सड़क पर मोटरसाइकिल चलाने वाला शख्स नशे में बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
वीडियो में आपने क्या देखा?
ठेकेदार सड़क बनाकर एक तरफ हुआ और गीली सड़क पर एक नशेबाज़ मोटरसाइकिल लेकर उसे ख़राब करता चला गया। यह देश चुनौतियों से नहीं, चुटियों से परेशान है। pic.twitter.com/mnHunLOj0e
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) October 1, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @𝘈𝘭𝘭𝘭 𝘪𝘯𝘪𝘯𝘪𝘯𝘪 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर एक शख्स नई बनी सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल तेज गति से दौड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। वहीं, बाइक चालक भी पूरी तरह नशे में धुत है। इसके अलावा, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो से बाइक के नंबर निकाले। बाइक नंबरों के अनुसार, यह मामला इंदौर का बताया जा रहा है और वह बाइक मोहम्मद जब्बार के नाम पर बताई जा रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने बाइक की डिटेल भी शेयर की, जिसके अनुसार बाइक का इंश्योरेंस भी खत्म हो चुका है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएँ
वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोग वीडियो को लेकर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कई लोग वीडियो देखकर गुस्सा हो रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने वीडियो में लिखा कि देश चुनौतियों से भरा नहीं है। इसके अलावा, एक यूजर लिखता है कि सड़क सुरक्षा की अनदेखी अब एक गंभीर अपराध बन गया है, नशे में गाड़ी चलाना किसी भी नागरिक के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। एक यूजर ने वीडियो बनाने वाले पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि इस तरह का वीडियो बनाने से बेहतर है कि बाइक सवार को रोककर उसकी पिटाई कर दी जाए। वहीं, एक अन्य यूजर लिखते हैं कि पहले तो देश में सड़कें ठीक से बनती नहीं और फिर जब बन जाती हैं तो कुछ लोग उन्हें ऐसे ही खराब कर देते हैं। ऐसे लोगों की वजह से लोग परेशान हैं।