Home मनोरंजन जब सेलिना ने सौरव गांगुली से कहा, ‘फिर जन्म हुआ तो भीमराव...

जब सेलिना ने सौरव गांगुली से कहा, ‘फिर जन्म हुआ तो भीमराव अंबेडकर बनना चाहूंगी’

1
0

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अभिनेत्री सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सेलिना ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहती नजर आईं “फिर जन्म हुआ तो भीमराव अंबेडकर बनना चाहूंगी।” सोमवार को भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 135वीं जयंती है।

इंस्टाग्राम पर मिस इंडिया यूनिवर्स से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए सेलिना ने बताया कि उनसे कौन से प्रश्न पूछे गए थे और उन्होंने क्या जवाब दिया था। इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए सेलिना ने कैप्शन में लिखा, “आज अंबेडकर जयंती है। भीमराव रामजी अंबेडकर (14 अप्रैल 1891 – 6 दिसंबर 1956) की विरासत को याद करते हुए मेरे दिवंगत फौजी पिता और माता ने मुझे डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जन्मभूमि से जुड़ी प्रेम की विरासत का तोहफा देते हुए एमएचओडब्ल्यू (मध्य प्रदेश में स्थित डॉ. अंबेडकर नगर) को अपने घर के रूप में चुना था। उनके जरिए मैं एक ऐसे व्यक्ति की यात्रा से जुड़ सकी, जिसने देश और मुझे दोनों को बदल दिया…।“

वहीं, वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सेलिना से यह सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है, “यदि आप दोबारा जन्म लें, तो आप किस रूप में जन्म लेना चाहेंगी और क्यों? इस पर जेटली जवाब देती नजर आईं, “मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जन्म लेना चाहूंगी, जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करती हूं और वह कोई और नहीं, बल्कि डॉ. भीमराव अंबेडकर हैं। मैं आपको बता दूं कि ऐसा क्यों है, क्योंकि मैं उनके ज्ञान, उनके दर्शन, उनके सामाजिक सुधारों और भारत की जाति व्यवस्था को खत्म करने तथा भारत का संविधान लिखने वाले व्यक्ति बनने के लिए उनकी प्रशंसा करती हूं। काश मैंने भारत का संविधान लिखा होता और लोग मुझे हर बार याद करते, जैसे उन्हें करते हैं। धन्यवाद।”

सेलिना के पास शो की होस्ट और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी खड़ी नजर आईं। सेलिना ने फेमिना मिस इंडिया 2001 का खिताब जीता और मिस यूनिवर्स 2001 में चौथी रनर-अप बनी थीं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here