Home मनोरंजन ‘जयेश भाई जोरदार’ के तीन साल पूरे, शालिनी पांडे ने शेयर किया...

‘जयेश भाई जोरदार’ के तीन साल पूरे, शालिनी पांडे ने शेयर किया डेब्यू फिल्म से जुड़ा किस्सा

15
0

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। साल 2022 में आई दिव्यांग ठक्कर की फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ को रिलीज हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं, शालिनी पांडे। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी डेब्यू फिल्म से जुड़े अनुभव को शेयर किया।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा, “तीन साल पहले, ‘जयेश भाई जोरदार’ आई थी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मेरा पहला कदम था ये। ये मेरा एक ऐसा सपना था, जिसे मैं सालों से लेकर चल रही थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह की प्रतिभा, आदि सर के सच्चे विश्वास और मेरे अद्भुत निर्देशक दिव्यांग का मैजिक था। इन्होंने मिलकर मेरे सपने को सच किया। मेरी टीम ने मुझ पर हमेशा विश्वास किया।”

अभिनेत्री ने बताया कि डेब्यू फिल्म में काम करने को लेकर उनकी हालत कैसी थी और उस परिस्थिति में उनकी टीम ने उनका बहुत साथ दिया, जिस वजह से उनका सपना सच हुआ और शानदार अनुभव मिल सका।

उन्होंने लिखा, “मैं घबराई हुई थी, आंखें चौड़ी थी और भावनाओं के साथ थोड़ी झिझक भी थी। मेरी टीम ने मुझे बढ़ने, लड़खड़ाने और फिर उड़ने दिया। शानू सर ने मुझे एक कैफे में देखा था और फिर मेरा चयन करके उन्होंने मेरी जिंदगी में नया मोड़ ला दिया। मेरा हाथ थामने वाली टीम और मेरा दिल थामने वाले दर्शकों को धन्यवाद! जयेश भाई की पूरी टीम को धन्यवाद। यह शुरुआत थी। इसके बाद जो कुछ हुआ और सिनेमा ने जो हमें विश्वास दिलाया, उसके लिए सलाम।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो शालिनी पांडे की वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ हाल ही में रिलीज हुई है। सीरीज में उनके साथ अभिनेत्री शबाना आजमी, ज्योतिका समेत अन्य स्टार्स नजर आए थे। वह जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘बैंडवाले’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, उनके पास अभिनेता धनुष के साथ एक रोमांचक फिल्म भी है।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here