Home लाइफ स्टाइल जानिए क्या लिखा नियम में, ट्रेन में लग जाए आग या सामान...

जानिए क्या लिखा नियम में, ट्रेन में लग जाए आग या सामान हो जाए चोरी, तो बिल्कुल भी ना घबराएं

5
0

अक्सर आपने सुना होगा कि कुछ यात्री ट्रेन में दूसरे लोगों को परेशान करने लगते हैं तो कुछ लोग शराब पीकर मारपीट भी करते हैं.ट्रेनों में लूटपाट के मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें यात्रियों को निशाना बनाकर उनके पैसे और सामान लूट लिए जाते हैं.

ऐसे मामलों को देखकर एक ही बात मन में आती है कि ट्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है, क्या ट्रेन में कोई गार्ड नहीं है.दरअसल हर लंबी दूरी की ट्रेन में एक गार्ड होता है, ये आरपीएफ जवान होता है. इसके अलावा ट्रेन में टीटीई भी होता है.

ट्रेन में टीटीई लगातार घूमते रहते हैं, जबकि गार्ड भी इधर-उधर घूमता रहता है। लेकिन अगर आपको रात में कोई परेशान करता है तो आप ट्रेन के एस-1 कोच में जा सकते हैं. अक्सर यह गार्ड का कोच होता है।अगर आपको टीटीई की मदद चाहिए तो आपको इंटरसिटी में एक्सप्रेस या मेल में डी-3, डी-5 और सात नंबर बर्थ पर मदद मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here