Home मनोरंजन ‘जुग जुग जियो’ के 3 साल पूरे होने पर कियारा आडवाणी ने...

‘जुग जुग जियो’ के 3 साल पूरे होने पर कियारा आडवाणी ने जताई खुशी, कहा- ‘खुशियों से भरा रहा अनुभव’

4
0

मुंबई, 24 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को रिलीज हुए तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने खुशी जताई और इसे खास अंदाज से सेलिब्रेट किया।

कियारा ने फिल्म को अपनी जिंदगी का एक खुशियों भरा और यादगार अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उन्हें मुस्कुराहट, सीखने का मौका और कई अच्छे पल मिले।

मंगलवार को, कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से जुड़े डूडल फोटो को शेयर किया, जिसमें फिल्म के चारों मुख्य कलाकार वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर को कार्टून अवतार में दिखाया गया।

एक्ट्रेस ने लिखा, “3 साल इस खूबसूरत फिल्म के, सबसे अच्छी टीम… सबसे मजेदार समय… ‘जुग जुग जियो’!”

उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म के अपने सभी को-स्टार्स को भी टैग किया।

‘जुग जुग जियो’ 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

‘जुग जुग जियो’ एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज ने मिलकर बनाया था।

फिल्म में मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी अहम किरदार में नजर आए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘वॉर 2’ की तैयारी कर रही हैं। यह एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म में कियारा के साथ दो बड़े सितारे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं।

फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा, खबर है कि वह मीना कुमारी की बायोपिक ‘कमल और मीना’ में भी नजर आ सकती हैं। सूत्रों की मानें तो कियारा को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है।

हाल ही में कियारा की तेलुगू फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ साउथ के मशहूर एक्टर राम चरण नजर आए थे।

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here