Home मनोरंजन जौलीग्रांट पहुंचने पर जुबिन नौटियाल का ढोल-नगाड़ों संग प्रशंसकों ने किया स्वागत

जौलीग्रांट पहुंचने पर जुबिन नौटियाल का ढोल-नगाड़ों संग प्रशंसकों ने किया स्वागत

14
0

डोईवाला (उत्तराखंड), 13 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल को हाल ही में आईफा अवॉर्ड 2025 में बेस्ट मेल सिंगर का पुरस्कार मिलने पर पूरे राज्य में खुशी का माहौल है। जुबिन को यह सम्मान यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला है।

इस सफलता के बाद, नौटियाल गुरुवार को अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड पहुंचे और उनका स्वागत धूमधाम से किया गया। स्वागत के बाद जुबिन नौटियाल एयरपोर्ट से अपने घर देहरादून को रवाना हुए।

दोपहर करीब 2:20 बजे जुबिन नौटियाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर जुबिन का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। फूलों की बारिश और जोश भरे गीतों से गायक जुबिन का स्वागत हुआ, जिससे समां और भी ज्यादा उत्साहमय हो गया।

इस दौरान जुबिन नौटियाल ने कहा, “यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है, यह पूरे उत्तराखंड का है। लोगों में ऐसा उत्साह देखकर एक कलाकार को लगता है कि उसकी मेहनत रंग लाई है। उत्तराखंड के युवाओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि कोई भी लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल नहीं है। बस आपको दृढ़ संकल्प, उम्मीद और अपनों का आशीर्वाद चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि ‘आईफा 2025’ में बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल ने अपने नाम किया। जुबिन को यह अवॉर्ड यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला था। वहीं, बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को मिला था, श्रेया को ‘भूलभुलैया 3’ के गाने ‘मेरे ढोलना’ के लिए यह अवॉर्ड मिला था।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here