क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में स्टार खिलाड़ी जोश इंगलिस ने भी अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने डेब्यू मैच में शतक जड़कर तहलका मचाने का काम किया और साथ ही इतिहास रच दिया। जोश इंगलिस ने 90 गेंदों में ही शतक ठोक दिया, जिसमें 10 चौके और एक छक्का देखने को मिला। इंगलिस का डेब्यू टेस्ट है और इस तूफानी शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं।
किंग कोहली का क्रेज…PAK VS WI टेस्ट से ज्यादा विराट के रणजी मैच को देखने पहुंचे दर्शक, VIDEO में देखिए फैंस का सैलाब
अपने करियर के पहले ही मैच में उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है। वह ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के 21 वें खिलाड़ी हैं।इसके अलावा इंगलिस डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं।हालांकि इसके बावजूद वो एक रिकॉर्ड से चूक गए। जोश इंगलिस ने 94 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली।
माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज एक दूसरे को कर रहे हैं डेट, एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी
हालांकि उन्होंने 90 गेंद में ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी। इससे वो डेब्यू पर सबसे तेज सेंचुरी वाले विकेटकीपर बल्लेबाज तो बन गए लेकिन शिखर धवन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। धवन ने डेब्यू टेस्ट में 85 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी थी और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे।
Ranji Trophy LIVE SCORE, Delhi vs Railways दिल्ली ने जीता टॉस, विराट कोहली का 12 साल बाद देखने को मिलेगा जलवा, देखें प्लेइंग XI
धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही यह कारनामा किया था।इंगलिस के बाद ड्वेन स्मिथ का नंबर है, जिन्होंने 93 गेंद, जबकि पृथ्वी शॉ ने 99 गेंद में डेब्यू टेस्ट में शतक ठोका था।डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ना जोश इंगलिस के लिए इसलिए भी खास रहा है क्योंकि उन्होंने ये काम अपने माता-पिता के सामने किया।
The raw emotions of a pair of proud parents soaking in every bit of the moment when they’re son made a century on Test debut. What a moment for Josh Inglis along with his dad Martin & mum Sarah #SLvAus pic.twitter.com/vT77pvLnQp
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) January 30, 2025
It’s a century on Test debut for Josh Inglis!
From just 90 balls, with 10 fours and a six, Inglis is the first Australian to make a century on Test debut since Adam Voges in 2015 #SLvAUS pic.twitter.com/yFCXF74UK9
— 7Cricket (@7Cricket) January 30, 2025