टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसकी संभावना बेहद कम मानी जाती है। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए, जो कि लगातार 14वां टॉस था। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार इतनी लंबी हार की संभावना 1 में से 16,384 होती है।
शुभमन गिल के नेतृत्व में लगातार हार
नए नियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अब तक कप्तानी में खेले गए सभी चार टेस्ट मैचों में टॉस गंवाया है। इस सीरीज में यह लगातार तीसरी बार है जब भारत टॉस हार चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल अब तक एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके हैं। यह कहानी मैनचेस्टर में भी दोहराई गई और सिक्का एक बार फिर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में उछला। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम पिछले 14 मैचों में एक बार भी टॉस नहीं जीत सकी है। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार के टॉस हारने के सिलसिले को शुभमन गिल ने भी ना चाहते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर जारी ही रखा है। साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक पूरे विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया ने ही सबसे ज्यादा बार टॉस की बाजी हारी है।
आखिरी बार जीता था राजकोट में टॉस
भारत ने आखिरी बार इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया लगातार हर मैच में टॉस हारती आ रही है।
पुरुष और महिला टीम का भी खराब हाल
साल 2025 में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों का टॉस रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस साल दोनों टीमों ने मिलकर 19 मैच खेले, जिनमें से सिर्फ दो बार ही टॉस जीता गया। पुरुष टीम ने लगातार 13 टॉस हारे हैं, जबकि महिला टीम ने भी कई मैचों में टॉस गंवाया।
क्यों है यह रिकॉर्ड खास?
क्रिकेट में टॉस का परिणाम पूरी तरह किस्मत पर निर्भर होता है, लेकिन लगातार 14 बार टॉस हारना बेहद दुर्लभ माना जाता है। सांख्यिकी के अनुसार इसकी संभावना मात्र 1/16,384 है। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि कई बार टॉस हारने का असर मैच रणनीति पर पड़ता है। टीम इंडिया की यह दुर्लभ टॉस हार श्रृंखला आने वाले मैचों में कप्तान और टीम दोनों के लिए बड़ी परीक्षा है। देखना होगा कि शुभमन गिल इस किस्मत के सिलसिले को अगले मैच में तोड़ पाते हैं या नहीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।