Home खेल डेविड वॉर्नर ने तोड़ा विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट...

डेविड वॉर्नर ने तोड़ा विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि

2
0

लंदन स्पिरिट की ओर से खेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोमवार (11 अगस्त) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेले गए द हंड्रेड 2025 मैच में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वार्नर ने 51 गेंदों में 139.22 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया।

इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वार्नर विराट कोहली को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वार्नर ने अब तक टी20 में 419 मैचों की 418 पारियों में 13545 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 414 मैचों की 397 पारियों में 13543 रन बनाए हैं।

इस प्रारूप में रनों के मामले में वार्नर से आगे सिर्फ क्रिस गेल (14562), कीरोन पोलार्ड (13584), एलेक्स हेल्स (13814) और शोएब मलिक (13571) हैं।

बता दें कि वॉर्नर का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है, इससे पहले उन्होंने वेल्स फायर के खिलाफ मैच में 45 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

हालांकि, वॉर्नर की यह पारी लंदन स्पिरिट की जीत के लिए नाकाफी रही और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 10 रनों से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें जोस बटलर ने 37 गेंदों पर 46 और कप्तान फिल साल्ट ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए।

जवाब में लंदन की टीम 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। वॉर्नर के अलावा कोई और बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here