क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ अच्छा नहीं है। दोनों के बीच तलाक की ख़बरें हैं।धनश्री के साथ रिश्ते में खटास पड़ने से युवजेंद्र चहल भी बुरी तरह टूट गए हैं। युजवेंद्र चहल कितने मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं, इस बात का अंदाजा उनकी हाल ही की सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Rohit का बोझ हो जाएगा हल्का, बस कप्तान सूर्या को इंग्लैंड के खिलाफ T20 में लेना होगा ये फैसला
युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, “Real love is rare. Hi, my name is ‘Rare'”. इसका मतलब यह है कि सच्चा प्यार दुर्लभ है और मैं खुद दुर्लभ हूं।इससे युजवेंद्र चहल एक तरफ खुद के सच्चे प्यार को साबित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इशारा कर रहे हैं कि सच्चा प्यार मुश्किल से मिलता है।
IND vs ENG कप्तान सूर्या लेंगे बड़ा फैसला, पहले टी 20 की Playing 11 से इन 4 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
चहल ने चार फोटोज शेयर की हैं, उनमें इनकी फेक स्माइल नजर आ रही है। यही नहीं एक क्लोजअप शॉट में चहल की आंखों में आंसू साफ देखा जा सकता है। युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से साल 2020 में शादी की थी।उन्होंने शादी से पहले कुछ समय एक दूसरे डेट किया था। लेकिन अब उनका रिश्ता खत्म होने की बात कही जा रही है।
कोलकाता T20I के लिए Team India का Playing 11 हुआ तय, इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
दोनों के रिश्ते खराब होने की चर्चा तब शुरू हुई, जब चहल और धनश्री ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया।वैसे चहल की निजी जिंदगी ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। युजवेंद्र चहल लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भी उन्हें मौका नहीं मिला है। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया है।
View this post on Instagram