Home मनोरंजन दर्शन-काली वेंकट स्टारर ‘हाउस मेट्स’ की सामने आई रिलीज डेट, इस दिन...

दर्शन-काली वेंकट स्टारर ‘हाउस मेट्स’ की सामने आई रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

6
0

चेन्नई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर दर्शन और काली वेंकट स्टारर फैंटेसी-हॉरर-कॉमेडी ‘हाउस मेट्स’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिलीज डेट की जानकारी दी।

सिवाकार्तिकेयन प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एक छत के नीचे रोमांच, कॉमेडी का तूफान आने वाला है! ‘हाउस मेट्स’ 1 अगस्त से सिनेमाघरों में आ रही है।”

‘हाउस मेट्स’ का निर्देशन टी. राजवेल ने किया है और इसे एस. विजयप्रकाश ने प्रोड्यूस किया है। दर्शन के साथ-साथ काली वेंकट भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अर्षा बैजू, विनोदिनी, धीना, सुरेश और अब्दुल ली जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं।

सिनेमैटोग्राफी एमएस सतीश ने की है, जबकि संगीत राजेश मुरुगेसन का है, जिन्होंने ‘नेरम’ और ‘प्रेमम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म की एडिटिंग निशार शरीफ और आर्ट डायरेक्शन एनके राहुल ने संभाला है। स्टंट्स दिनेश कासी और कॉस्ट्यूम्स नंधिनी नेदुमरन ने डिजाइन किए हैं। मशहूर निर्देशक एसपी शक्तिवेल इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।

फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने पहले समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया था कि यह फिल्म एक फैंटेसी आइडिया पर आधारित है, जिसे हॉरर-कॉमेडी के रूप में पेश किया जाएगा। सूत्र ने बताया, “हम सभी अपने जीवन में किसी प्रिय व्यक्ति को याद करते हैं। अगर आपको उस व्यक्ति से अपने पसंदीदा समय में मिलने का मौका मिले, तो क्या होगा? फिल्म में ऐसा ही कुछ है।” हालांकि, यह फिल्म टाइम ट्रैवल पर आधारित नहीं है, बल्कि यह मनोरंजक है।

‘हाउस मेट्स’ मध्यमवर्गीय परिवारों की जिंदगी और उनकी भावनाओं को दिखाती है, जो एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में होने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here