Home खेल दिल्ली प्रीमियर लीग: उलटफेर का शिकार हुईं रॉयल रेंजर्स और गढ़वाल

दिल्ली प्रीमियर लीग: उलटफेर का शिकार हुईं रॉयल रेंजर्स और गढ़वाल

3
0

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग में आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए दोनों मैचों के नतीजे उलटफेर वाले रहे l दिन के पहले मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफसी ने पिछली उपविजेता रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हराया तो दूसरे मैच में चैंपियन गढ़वाल हीरोज को कमजोर आंके जा रहे हिंदुस्तान एफसी ने कांटे की टक्कर में 1-0 से पीट कर सारी भविष्यवाणियों को गलत साबित कर दिया l

सुदेवा ने दोनों गोल पेनल्टी पर किए l सिनाम माइकल सिंह ने आखिरी मिनट में मिली पेनल्टी पर सटीक निशाना लगाया l अगले ही मिनट एक और पेनल्टी मिली, जिस पर रॉयल के गोली अपूर्व मेहता ने बचाव किया लेकिन पास खड़े बदलू खिलाड़ी अरमान अहमद ने बॉल को गोल में डाल कर सुदेवा की जीत पर मुहर लगा दी l रॉयल को बढ़त दिलाने वाला गोल बिजॉय गोसाई ने गोलकीपर की चूक पर किया l

दूसरा मैच उठा पटक वाला रहा, जिसमें गत विजेता गढ़वाल हीरोज को हार का सामना करना पड़ा l विजयी गोल हिंदुस्तान के होगो थांग होकिप ने 50वें मिनट में टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी और कप्तान तीर्थनकर सरकार के सुन्दर पास पर जमाया l

रॉयल रेंजर्स अपनी हार की खुद जिम्मेदार रही l बढ़त लेने के बावजूद रॉयल रेंजर्स को इसलिए हार मिली क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाए l दूसरी तरफ सुदेवा ने गलतियों से सबक लिया औऱ अंतिम पांच मिनटों में मैच का नक्शा बदल दिया l सुदेवा के गोली लीजेंड सिंह की गलती का फायदा उठा कर बिजॉय गोसाईं ने दसवें मिनट में रॉयल को बढ़त दिलाई लेकिन लम्बी सीटी बजने से पहले चार मिनट में पेनल्टी पर जमाए दो गोलों से सुदेवा ने बाजी मार ली l रेफरी अनिल गुलिया ने रॉयल रेंजर्स के यमन सिंह और शिखर को लाल कार्ड दिखा कर बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन पराजित टीमों की हार के लिए खुद की गलतियां जिम्मेदार रहीं l

आज गढ़वाल अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाई तो रॉयल रेंजर्स को खिलाड़ियों का आक्रामक रवैया ले डूबा।

–आईएएनएस

आरआर/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here