Home खेल ‘दिल की करे या दिमाग की’ पीवी सिंधु के सामने शादी के...

‘दिल की करे या दिमाग की’ पीवी सिंधु के सामने शादी के बाद खडा हुआ धर्म संकट?

2
0

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने खेल में चैंपियन हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बैडमिंटन के अलावा उन्हें क्रिकेट भी पसंद है। पिछले साल दिसंबर में शादी के बाद सिंधु ने एक-दो स्पर्धाओं को छोड़कर किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। सिंधु का गृहनगर हैदराबाद है और उनकी शादी बेंगलुरु के व्यवसायी वेंकट दत्ता साईं से हुई है। ऐसे में सिंधु अब अपने ससुराल यानी बेंगलुरु में शिफ्ट हो गई हैं।

हालांकि, बेंगलुरु पहुंचने के बाद सिंधु अब असमंजस में हैं। दरअसल, सिंधु को अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम बदलनी पड़ी। सिंधु आईपीएल में सनराइजर्स की बड़ी प्रशंसक रही हैं। उन्हें कई बार ऑरेंज आर्मी का समर्थन करते देखा गया है, लेकिन अब वह आरसीबी के समर्थन में हैं। सिंधु ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by PV Sindhu (@pvsindhu1)

आईपीएल टीम को लेकर असमंजस में हैं सिंधु
पीवी सिंधु 24 अप्रैल को आरसीबी और राजस्थान के बीच मैच देखने के लिए एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थीं। इस दौरान उनके हाथ में आरसीबी का झंडा भी था। ऐसे में नई टीम का समर्थन करते हुए सिंधु ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात जाहिर की। सिंधु ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दिमाग कहता है ऑरेंज आर्मी और दिल कहता है नया शहर, नई टीम… इसका नाम साला कप रखें।’ आरसीबी, आपको अपना भाग्यशाली आकर्षण मिल गया है।

बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में मैदान पर उतरी। इससे पहले टीम ने इस सीजन में तीन मैच खेले थे और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में आरसीबी 11 रनों से जीत हासिल कर हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here