Home मनोरंजन ‘द बंगाल फाइल्स’ का हिस्सा बनना सबसे खास अनुभव : एकलव्य सूद

‘द बंगाल फाइल्स’ का हिस्सा बनना सबसे खास अनुभव : एकलव्य सूद

8
0

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। अभिनेता एकलव्य सूद ने बताया कि निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाए थे।

एकलव्य अपकमिंग फिल्म में अहम भूमिका में हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया, “‘द बंगाल फाइल्स’ का हिस्सा बनना मेरे करियर का सबसे खास अनुभव है। एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा ऐसी कहानियों की तलाश में रहता हूं, जो गहरी छाप छोड़ सके। इस स्क्रिप्ट ने मुझे झकझोर कर रख दिया। मैं उस रात सो नहीं पाया था। यह फिल्म भारत के इतिहास के एक काले और भूले-बिसरे अध्याय को सामने लाती है।”

उन्होंने बताया कि ‘अमर’ का किरदार निभाना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान की बात है। यह किरदार साहस और चुप्पी की कीमत को दिखाता है।

फिल्म में अभिनेता दर्शन कुमार कश्मीरी पंडित की भूमिका में हैं। उन्होंने बताया, “मैं ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर उत्साहित हूं। मेरा किरदार एक पूरी कम्युनिटी के दर्द, ताकत और हिम्मत को दिखाता है। यह सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। इस बार यह किरदार और भी गहरा, भावनात्मक और सच्चाई से भरा है। मैंने इस किरदार को निभाने में खूब मेहनत की है।”

फिल्म में दर्शन कुमार, एकलव्य सूद के साथ अभिनेता अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और पुनीत इस्सर जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और इसे अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है। यह विवेक रंजन की ‘फाइल्स’ फ्रेंचाइजी की तीसरी और अंतिम कड़ी है, जो ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद सिनेमाघरों में आ रही है।

फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों जैसी अविभाजित बंगाल के सांप्रदायिक दंगों की घटनाओं पर आधारित है।

यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here