Home मनोरंजन धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं सुधा चंद्रन, कहा– 8 दिन हो...

धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं सुधा चंद्रन, कहा– 8 दिन हो गए, लेकिन दिल मानता ही नहीं

2
0

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं है। अभिनेता को याद करते हुए अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पुरानी फिल्म का क्लिप शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तहलका का गाना ‘जो बीत गया है, वो अब दौर न आएगा’ का वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने अभिनेता को याद करते हुए लिखा, “धरम जी को गए हुए 8 दिन हो गए हैं, लेकिन दिल है कि मान ही नहीं रहा है। मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मैं उस दौर की अभिनेत्री हूं, जब धरम जी जैसे स्टार इंडस्ट्री में थे। वे भारत के सबसे हैंडसम ही-मैन थे और रहेंगे।”

अभिनेत्री ने लिखा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे धरम जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। सर, आपको ढेर सारा प्यार…इस सच को स्वीकार करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। कोशिश की, पर हो नहीं पा रहा।”

फिल्म तहलका साल 1992 की एक्शन-एडवेंचर बॉलीवुड ड्रामा फिल्म थी। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा, नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी, शम्मी कपूर, मुकेश खन्ना और पल्लवी जोशी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे। फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने कंपोज किया था।

फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में हुई थी। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

फिल्म की कहानी एक काल्पनिक देश के जनरल डोंग (अमरीश पुरी) की घुसपैठ और देश को उसके खतरे से बचाने के लिए मेजर कृष्णा राव (धर्मेंद्र) और उनकी टीम के कारनामों पर आधारित है।

अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने ‘नागिन,’ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी,’ ‘कस्तूरी’ और ‘कहीं किसी रोज’ जैसे सीरियल में अपने किरदार से घर-घर में जगह बनाई थी। वह एक शानदार डांसर हैं। उन्होंने 3 साल की उम्र से ही डांस सीखना शुरू कर दिया था।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here