Home मनोरंजन नए प्रोजेक्ट के लिए ईशा गुप्ता ने मिलाया उसैन बोल्ट संग हाथ,...

नए प्रोजेक्ट के लिए ईशा गुप्ता ने मिलाया उसैन बोल्ट संग हाथ, सामने आई झलक

13
0

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री ईशा गुप्ता दुनिया के सबसे तेज जमैका के धावक उसैन बोल्ट के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ग्रीस में एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बोल्ट के साथ हाथ मिलाया है।

दोनों अलग-अलग सेक्टर से हैं, लेकिन उनकी जोड़ी ग्रीस में धूम मचा रही है। इस सहयोग की झलक दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की।

उसैन बोल्ट ने ग्रीस के माइकोनोस द्वीप से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वह एक नौका पर मस्ती करते दिखे। वहीं, ईशा व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। दोनों साथ में पोज देते भी नजर आए।

उसैन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “समरूपता साफ दिखती है। मैं ग्रीस की खूबसूरती और माइकोनोस में हबलॉट लव्स समर लॉन्च की मस्ती को बहुत पसंद कर रहा हूं।”

उन्होंने ग्रीक के माहौल, प्लेट तोड़ने की परंपरा और जमैकन स्टाइल का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने उभरते ऑस्ट्रेलियाई धावक गाउट गाउट को भी बधाई दी।

उसैन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “यहां सभी लोग उत्साह से भरे हैं। रेस्तरां का माहौल शानदार था। घड़ी का रंग मुझे बहुत पसंद आया।”

ईशा ने उनकी पोस्ट पर तीन लाल दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। यह सहयोग हबलॉट की नई समर वॉच, बिग बैंग यूनिको समर 2025 के लॉन्च से जुड़ा है, जिसके उसैन ब्रांड एंबेसडर हैं।

वहीं, सोशल मीडिया के जरिए सामने आए पोस्ट को देखकर दोनों के फॉलोअर्स बेहद रोमांचित और उत्साहित नजर आए।

ईशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘धमाल 4’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अभिनेता अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में ईशा गुप्ता, अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज के बैनर के तहत हो रहा है।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here