Home मनोरंजन नए साल की शुरुआत में दुल्हन बनने वाली है ‘इमली’ फेम मेघा चक्रवर्ती,...

नए साल की शुरुआत में दुल्हन बनने वाली है ‘इमली’ फेम मेघा चक्रवर्ती, 21 जनवरी को इस जगह बॉयफ्रेंड स्मग लेंगी सात फेरे

9
0

टीवी न्यूज़ डेस्क –तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू उर्फ ​​झील मेहता के बाद अब ‘इमली’ एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती भी शादी करने जा रही हैं। नए साल 2025 के शुरू होते ही उन्होंने साहिल फुल से सगाई कर ली और अब वे शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। गोवा में कपल ने एक-दूसरे की उंगली में अंगूठी पहनाई और इसकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। 1 जनवरी को जब साहिल ने मेघा को प्रपोज कर सरप्राइज दिया तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, ‘नया साल, नई शुरुआत, उम्मीद और कृतज्ञता के साथ 2025 का स्वागत करते हुए हम एक और घोषणा कर रहे हैं कि हम शादी करने जा रहे हैं।’

इस दिन शादी करेंगी मेघा चक्रवर्ती
मेघा चक्रवर्ती और साहिल 21 जनवरी को होमटाउन जम्मू में शादी करेंगे। एक्ट्रेस ने बताया कि समारोह में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। उन्होंने ‘ईटाइम्स’ से कहा, ‘शादी से पहले हम हल्दी और दूसरी रस्में करेंगे।’

.
मेघा चक्रवर्ती ने गोवा में किया प्रपोज
मेघा ने ‘इमली’ और ‘मिश्री’ जैसे टीवी शो में काम किया है। प्रपोजल पर उन्होंने कहा, ‘साहिल ने 1 जनवरी को गोवा में मुझे प्रपोज करके सरप्राइज दिया। फिर हमने जल्द ही शादी करने का फैसला किया। अब हम अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। हम जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं।’

View this post on Instagram

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

मेघा चक्रवर्ती को ढेर सारी शुभकामनाएं
मे
घा के को-एक्टर गौरव मुकेश ने उन्हें बधाई दी है और हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया है। वहीं को-एक्ट्रेस सीरत कपूर ने भी उन्हें बधाई दी है। इनके अलावा अनेरी, जिया शंकर, पारस अरोड़ा समेत अन्य ने नए सफर के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here