Home मनोरंजन नए साल में Sana Khan के घर गूंजी दूसरे किलकारियां, सोशल मीडिया...

नए साल में Sana Khan के घर गूंजी दूसरे किलकारियां, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने ख़ास अंदाज़ में फैंस के साथ शेयर की गुडन्यूज़

5
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – जानी-मानी सेलेब्रिटी और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट सना खान दूसरी बार मां बन गई हैं। सना और उनके पति अनस सैयद ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के आने की खुशी जाहिर की। सना ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि सना और अनस पहले से ही एक बेटे सैयद तारिक जमील के माता-पिता हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
पूर्व अभिनेत्री ने अपने बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया। सोमवार को सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की। सना और अनस सैयद के दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी 2025 को हुआ था। आपको बता दें कि जुलाई 2023 में कपल ने अपने पहले बच्चे बेटे तारिक जमील का स्वागत किया। इसके अलावा सना ने अपने यूट्यूब व्लॉग में भी अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की। सना के इस पोस्ट पर अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने दिल वाले इमोजी के साथ अल्हम्दुलिल्लाह लिखा। यहां हम वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

2020 में हुई थी शादी
सना खान ने 2020 में फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया था, इससे पहले वो कई फिल्मों और शो में नजर आ चुकी थीं। सना खान और मुफ्ती अनस सैयद ने 21 नवंबर 2020 को सूरत में शादी की थी। आपको बता दें कि सना खान बिग बॉस 6 में आई थीं और शो में सेकंड रनर-अप रही थीं। इसके अलावा उन्होंने हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। बिग बॉस 6 के अलावा सना ने झलक दिखला जा 7, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे कई रियलिटी शो में भी काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here