Home मनोरंजन नम्रता शिरोडकर ने की मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों की तारीफ, कहा- ‘वाह… क्या...

नम्रता शिरोडकर ने की मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों की तारीफ, कहा- ‘वाह… क्या जादुई शाम थी’

6
0

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। 1993 में फेमिना मिस इंडिया बनी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने मिस वर्ल्ड 2025 की सभी प्रतियोगियों के लिए अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक ही मंच पर इतनी सुंदरता, गरिमा और खूबसूरत दिल दिखाई दिए। इसके साथ ही उन्होंने मिस थाईलैंड ओपल सुचाता चुआंगसरी को 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने पर बधाई दी।

नम्रता ने मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मोर्ले से मुलाकात की और बताया कि उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह ऑर्गेनाइजेशन मिस वर्ल्ड और मिस्टर वर्ल्ड की प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।

नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह जूलिया मोर्ले, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक ही मंच पर इतनी सुंदरता, गरिमा और खूबसूरत दिल दिखाई दिए। सभी अद्भुत प्रतियोगियों को बधाई। आप सब बहुत ही शानदार थे।”

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “वाह, क्या जादुई शाम थी! जूलिया मोर्ले से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मिस वर्ल्ड 2025 की जीत के लिए मिस थाईलैंड ओपल सुचाता चुआंगसरी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!”

इस साल मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन हैदराबाद में किया गया। इसमें दुनियाभर से करीब 108 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। भारत की ओर से मॉडल नंदिनी गुप्ता ने इसमें हिस्सा लिया। हालांकि, वे मिस वर्ल्ड 2025 के खिताब की दौड़ में टॉप-20 तक ही जगह बना पाई। चेक गणराज्य की मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज नई मिस वर्ल्ड चुआंगसरी को सौंपा। यह थाईलैंड की पहली बड़ी ब्यूटी पेजेंट जीत है।

अपनी इस जीत पर आईएएनएस से बात करते हुए चुआंगसरी ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है। थाईलैंड को मिस वर्ल्ड के मंच पर पहचान मिलने पर मुझे गर्व हो रहा है। यह हमारा पहला मिस वर्ल्ड का ताज है और हमने इसे पाने के लिए 70 साल से ज्यादा इंतजार किया है। मुझे सच में लगता है कि मेरे देश के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here