Home खेल नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट: 58 टीमें, एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी! जानिए किस...

नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट: 58 टीमें, एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी! जानिए किस ग्रुप में कौन?

1
0

वाराणसी, 4 जनवरी (आईएएनएस)। 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4-11 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा, जिसमें अलग-अलग राज्यों की 58 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह इस चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन आज सुबह किया है।

पुरुषों में राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और झारखंड को ‘ग्रुप ए’ में रखा गया है, जबकि ‘ग्रुप बी’ में सर्विस, तमिलनाडु, पंजाब और रेलवे की टीमें मौजूद हैं। ‘ग्रुप सी’ में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की टीमें शामिल हैं, जबकि ग्रुप डी में गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर को रखा गया है।

‘ग्रुप ई’ में केरल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल, डीएनएच दीव और दमन और नागालैंड को शामिल किया गया है। वहीं, ‘ग्रुप एफ’ में दिल्ली के साथ चंडीगढ़, असम, छत्तीसगढ़, लद्दाख यू.टी., और पांडिचेरी शामिल हैं।

महिलाओं में ‘ग्रुप ए’ में केरल, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। वहीं, ‘ग्रुप बी’ में रेलवे, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और चंडीगढ़ को रखा गया है।

‘ग्रुप सी’ में उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और मणिपुर को शामिल किया गया है। वहीं, ‘ग्रुप डी’ में गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, पांडिचेरी और नागालैंड को रखा गया है।

‘ग्रुप ई’ में दिल्ली, तेलंगाना, बिहार, मध्य प्रदेश और लद्दाख को शामिल किया गया है। ‘ग्रुप एफ’ में तमिलनाडु, झारखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर के साथ महाराष्ट्र की टीम को रखा गया है।

4-7 जनवरी के बीच लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद 8 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आयोजन होगा। 10 जनवरी को सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं, जबकि 11 जनवरी को मेडल राउंड का आयोजन होगा।

सभी टीमें पहले लीग (राउंड रॉबिन) मैच खेलेंगी। लीग के बाद ए1, ए2, ए3 और बी1, बी2, बी3, यानी कुल 6 टीमें सीधे नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करेंगी। शेष टीमें ए4, बी4, सी1, डी1, ई1 और एफ1 में से 2 टीमें प्लेऑफ जीतकर नॉकआउट में जाएंगी।

–आईएएनएस

आरएसजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here