लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,अगर आप शादी से लेकर ऑफिस तक में अपने लुक से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं तो ये हाई नेक ब्लाउज डिजाइन आपके बहुत काम आ सकते हैं। साड़ी के साथ वियर किए जाने वाले ये हाई नेक ब्लाउज डिजाइन ना सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत हैं बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल हैं।
चाइनीज कॉलर वाले ब्लाउज डिजाइन
आजकल इस तरह के चाइनीज कॉलर वाले ब्लाउज डिजाइन को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। इस तरह के कॉलर ब्लाउज के साथ में आप स्लीवलेस या हॉफ स्लीव की बाजू बनवाएं।
ज्वैल पैटर्न हाई नेक ब्लाउज
हाई-नेक ब्लाउज के साथ एक अच्छी चीज यह होती है कि इनके साथ आपको नेकपीस कैरी करने की परेशानी नहीं होती है। इस तरह के ब्लाउज को थोड़ा और ग्लैमरस लुक देने के लिए आप ब्लाउज़ में नेक में एंब्रॉयडरी या कोई हल्का डिजाइन भी बनवा सकती हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है।
रफल पैटर्न हाई नेक ब्लाउज
स्लीव्स और साड़ी से होते हुए अब रफल डिजाइन ब्लाउज़ तक पहुंच चुका है। इस तरह के ब्लाउज देखने में काफी खूबसूरत और मॉडर्न लुक देते हैं। स्लीव्स को फुल रखते हुए रफल को नेक के साथ कलाईयों पर भी लगवाएं।
सीथ्रू हाईनेक ब्लाउज
सीथ्रू हाईनेक ब्लाउज डिजाइन भी कैरी करने में बेहद स्मार्ट लगता है। इस तरह के ब्लाउज नेट वाले फुल स्लीव के साथ वियर किए जा सकते हैं।
फुल स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज
यूं तो हाई नेक ब्लाउज में स्लीवलेस से लेकर फ्रिल व डिफरेंट डिजाइन बनवाए जा सकते हैं, लेकिन हाई नेक ब्लाउज में फुल स्लीव्स लुक बेहद ही क्लासी लगता है, जो आपके लुक को एक स्टाइलिश टच देता है।
सिंपल हाई नेक ब्लाउज विद प्रिंटेड साड़ी
अगर आप प्रिंटेड साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज को पेयर करने क सोच रही हैं तो आप इस तरह का प्लेन हाई नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी करें। इसमें भी आप कॉन्ट्रास्टिंग कलर को पसंद करके अपने लुक को ब्राइट और कलरफुल बना सकती हैं।