Home खेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अय्यर-बिश्नोई, साइड स्ट्रेन की वजह से...

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अय्यर-बिश्नोई, साइड स्ट्रेन की वजह से सुंदर बाहर

1
0

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध आगामी टी20 सीरीज के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध 5 मुकाबलों की सीरीज 21 जनवरी को नागपुर में शुरू होगी। यह 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे पुरुष टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी इंटरनेशनल असाइनमेंट है।

रवि बिश्नोई को चोटिल ऑफ-स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का स्थान दिया गया है, वहीं अय्यर बाएं हाथ के बैट्समैन तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में शुरुआती तीन मैचों का हिस्सा होंगे। तिलक वर्मा पेट के निचले हिस्से की सर्जरी से उबर रहे हैं।

बिश्नोई ने आखिरी बार फरवरी 2025 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिए खेला था। उन्होंने अब तक 42 टी20 मुकाबलों में 7.35 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं, अय्यर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टी20 मैच खेला था। उन्होंने 51 टी20 मुकाबलों में 30.66 की औसत के साथ 1,104 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में 21 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इसके बाद 23 जनवरी को दूसरे मुकाबले का आयोजन रायपुर में होगा। तीसरा मैच गुवाहाटी में 25 जनवरी को खेला जाएगा। 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में चौथे मुकाबले का आयोजन होगा। सीरीज का अंतिम मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है।

फिलहाल दोनों देशों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जो 1-1 से बराबरी पर है। वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाना है।

भारत की अपडेटेड टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों के लिए), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।

–आईएएनएस

आरएसजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here