Home खेल न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

10
0

दुबई, 9 मार्च (आईएएनएस) । न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच आगे चलकर धीमी हो सकती है। ऐसे में उनकी टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी। मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर नेथन स्मिथ को टीम में लाया गया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें बाद में बल्लेबाजी करने से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले मैच में भी उनकी टीम ने आसानी से चेज किया था। रोहित ने कहा कि अंत में यही मायने रखता है कि उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है और भारतीय ड्रेसिंग रूम में यही चर्चा होती है कि परिस्थितियों के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स , माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, नेथन स्मिथ, विलियम ओरूर्क

–आईएएनएस

आरआर/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here