Home व्यापार न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने लगाया बैन, ग्राहक परेशान

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने लगाया बैन, ग्राहक परेशान

5
0

मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के प्राइवेट सेक्टर के मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगाया है। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगाए जाने के बाद से ग्राहक धन निकासी या लेन देन नहीं कर पाएंगे।

बैंक पर यह बैन बीते गुरुवार से अगले 6 महीनों के लिए लागू हो चुका है। बैंक में भारी अनियमितताओं के चलते ये प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर परेशान ग्राहकों की लाइन लगी है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के एक ग्राहक अजय मोरे ने कहा, “मैं पिछले 22 सालों से इस बैंक का ग्राहक हूं। मेरा और मेरी पत्नी का अकाउंट यहीं है। अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया। हमारे सारे पैसे बैंक में जमा हैं, अब खर्चे के लिए कुछ भी नहीं है। हमें बताया गया कि 90 दिन तक इंतजार करना होगा, लेकिन इतने दिनों तक हम क्या करेंगे?”

ग्राहकों का कहना है कि अगर आरबीआई को बैंक पर कोई कार्रवाई करनी थी तो पहले ग्राहकों को सूचित किया जाना चाहिए था। इस अचानक उठाए गए कदम से हजारों ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं।

बांद्रा स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के एक दूसरे ग्राहक ने कहा, “हम रोजमर्रा के खर्चों के लिए बैंक पर निर्भर हैं। अचानक पैसे निकालने पर रोक लगा देना बहुत गलत है। पहले ही हमें अलर्ट किया जाता तो हम अपने पैसे की सुरक्षा कर सकते थे।”

न्यू इंडिया बैंक की ग्राहक विद्या ने कहा, “मेरे सारे फिक्स्ड डिपॉजिट यहीं हैं। अब अचानक कहा जा रहा है कि कुछ नियमों के तहत ही पैसे निकाल सकते हैं। हमें पहले से जानकारी दी जानी चाहिए थी, ताकि हम अपनी आर्थिक स्थिति संभाल सकें।”

आरबीआई ने कुछ शर्तों के तहत ग्राहकों को सीमित धनराशि निकालने की अनुमति दी है, लेकिन ग्राहकों का कहना है कि यह राशि काफी नहीं है।

–आईएएनएस

एसकेटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here