Home मनोरंजन ‘न पैसा, न शोहरत’… अक्षय कुमार ने बताया असली खुशी कहां...

‘न पैसा, न शोहरत’… अक्षय कुमार ने बताया असली खुशी कहां छिपी है?

4
0

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने हाल ही में जिंदगी को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि असली खुशी शोहरत या चीजों में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे पलों और सादगी में छिपी होती है।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को संजोने की अहमियत बताई। उनका कहना है कि असली दौलत पैसे या चीजों में नहीं, बल्कि उन चुपचाप चुराए गए खुशियों के पलों में होती है जो हम अपनों के साथ बिताते हैं।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। फोटो में वह फनी अंदाज में कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। ये फोटो उनके करियर के शुरुआती दिनों की है।

इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “जिंदगी में हम छोटी-छोटी चुराई हुई खुशियों को जमा करते हैं। वही आपकी असली दौलत होती है। खुलकर हंसिए, दिल से प्यार कीजिए और शांत पलों का भी मजा लीजिए।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी वह ‘ओ माई गॉड 2’ में भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैं।

‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू, प्रभास, अक्षय कुमार, सरथकुमार, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू और मधु जैसे कलाकारों की टोली है।

फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें कन्नप्पा नाम के शिव भक्त की पौराणिक कथा है। फिल्म में विष्णु मांचू ने कन्नप्पा का किरदार किया है, जो एक आदिवासी योद्धा है। वह पहले ईश्वर में विश्वास नहीं करता है, लेकिन आगे चलकर वह सबसे बड़ा शिव भक्त बनता है। यह कहानी एक नास्तिक के आस्तिक बनने की यात्रा दिखाती है।

‘कन्नप्पा’ फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश भाषा में रिलीज किया गया है।

–आईएएनएस

पीके/जीकेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here